POORAN RAWAT/EDITOR
बीते 9 नवंबर को रुद्रपुर कोतवाली के बगवाड़ा क्षेत्र में स्थित देव होम्स कॉलोनी में एक ही दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर लगभग पैतीस लाख रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ करने वाले तीनों शातिर चोर वारदात के आज 10 दिनों बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं….उधर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए आज रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने यह साफ कहा है कि देव होम्स कॉलोनी और पंचवटी विला कॉलोनी में एक ही दिन में हुई चोरी की वारदातें दरअसल चोरी नहीं डकैती है….साथ ही ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा की सरकार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं….विधायक ठुकराल ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह भी साफ कहा है कि अगर समय रहते देव होम्स कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस खुलासा नहीं करती है,तो वह आने वाले समय में इस पूरे मामले को लेकर सीएम दरबार में दस्तक देंगे….
(राजकुमार ठुकराल,भाजपा विधायक रुद्रपुर)
हम आपको बता दें कि देव होम्स कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी की तीन वारदातों को काफी गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने लोगों को देव होम्स जैसी कॉलोनी में अपने खून पसीने की कमाई निवेश न करने की सलाह दी थी है….दरअसल देव होम्स कॉलोनी में एक ही दिन में चोरी की तीन बड़ी वारदात के बाद देव होम्स कॉलोनी प्रबंधक को आड़े हाथों लेते हुए बीते दिनों स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने यह साफ कहा कि देव होम्स कॉलोनी में सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है और कॉलोनी परिसर में कई स्थानों पर तो बाउंड्री वॉल तक नहीं है….
(देव होम्स कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों की सीसीटीवी फोटो)
विधायक ठुकराल यह भी साफ कहा था कि जहां आपके परिवार और बच्चों के साथ-साथ आपकी संपत्ति की भी सुरक्षा नहीं हो सकती है उस कॉलोनी में आप कतई अपने खून पसीने की कमाई को निवेश ना करें….बहरहाल बीते 9 नवंबर को देव होम्स कॉलोनी के 3 घरों में लगभग 35 लाख रुपए की नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ करने वाले शातिर तीनों चोर अभी भी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस की पकड़ से दूर हैं….अब देखना यह होगा कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस चोरी की इन तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले सभी शातिर चोरों क्या समय रहते गिरफ्तार कर पाती है ?