POORAN RAWAT/EDITOR
देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में भी आज लॉक डाउन का व्यापक असर रहा….रुद्रपुर के काशीपुर रोड,दिल्ली रोड और नैनीताल रोड पर आज लॉक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा….उधर आज रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखाई दिया….पूरे देश में हुए लॉक डाउन के कारण पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में कई राज्यों से आए हुए ट्रक ड्राइवर भी फंसे हुए हैं,जिनके खाने पीने की उचित व्यवस्था न होने के कारण आज स्थानीय लोगों ने ट्रक चालकों को अपने संसाधनों से उन्हें भोजन मुहैया कराया….
उधर लॉक डाउन में आज जब 3 घंटे की छूट मिली तो मुख्य बाजार में एक व्यक्ति मास्क बेचता हुआ भी नजर आया पूछने पर यह कहने लगा कि रोजी-रोटी के लिए कुछ तो करना ही पड़ता है साहब….रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर गाबा चौराहे के पास आज मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोग भी घूमते हुए नजर आए….जब हमारी टीम ने इन दोनों व्यक्तियों से पूछा कि आप दोनों ने भोजन किया है तो उन्होंने कहा कि हां खाना खाया है….
वर्तमान समय में इन विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए हमारी आप लोगों से यही अपील है कि अगर आपको सड़क किनारे या गली मोहल्लों में मानसिक रूप से परेशान ऐसे लोग दिखाई दे तो कृपया सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराने की अति कृपा करें और स्थानीय प्रशासन को भी इस बात की सूचना दें|
सर जी पशु चिकित्सा में लगे लोगो को भी पास दिया जाना चाहिए कियो की up बिलासपुर बॉडर के चिकित्सक को uk के ओर ukरुद्रपुर के पशुपालन के लोग अपनी सुविधा अनुसार बुलाते हैं लेकिन अब उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्थिति स्पष्ट न होने से दिक्कत हो रही है कृपया मार्गदर्शन करें
Всем привет, хочу порекомендовать вам хороший сайт о Форексе http://www.forex-book.top