रुद्रपुर के बगवाड़ा,दानपुर और बिंदुखेड़ा क्षेत्र में लगभग एक दर्जन आवासीय कॉलोनी विकसित करने वाले रुद्रपुर के नामी देव होम्स बिल्डर के मालिक दीपक जोशी के बिंदुखेड़ा स्थित प्रोजेक्ट पर अवैध रूप से बनाई जा रही है 6 दुकानों को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है….
हम आपको बता दें कि देव होम्स के मालिक दीपक जोशी किसी जमाने में एक बिल्डर के यहां नौकरी करते थे पर बीते एक दशक में रुद्रपुर में लगभग 1 दर्जन से अधिक आवासीय कॉलोनियों का निर्माण कर दीपक जोशी ने अब रुद्रपुर में एक बड़े बिल्डर के तौर पर अपनी पहचान बना ली है….
इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बिंदुखेड़ा खेड़ा में एसपी सॉल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की श्रीमती श्रुति अग्रवाल,पत्नी अंकित अग्रवाल के द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन वेयरहाउस को भी सील कर दिया है….
उधर बिंदुखेड़ा में रमेश अरोरा द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन गोदाम को भी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है….फिलहाल जिला विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद से अवैध कॉलोनाइजर्स और भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
रूद्रपुर:देव होम्स बिल्डर के दीपक जोशी की 6 अवैध दुकानों सहित आठ अवैध निर्माणों को विकास प्राधिकरण की टीम ने किया सील
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on