बीते 29 जून को रामपुर में यूपी पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर दो करोड़ रुपए के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया था….इस पूरे मामले की जांच पुलिस और आयकर विभाग के बाद अब उत्तराखंड के राज्य कर विभाग ने शुरू कर दी है….रुद्रपुर के राज्य कर विभाग के कार्यालय में तैनात एडिशनल कमिश्नर बी.एस नग्नियाल ने इस बात की पुष्टि की है….रुद्रपुर के राज्य कर विभाग के एक ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी अब इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं….
गौरतलब है कि बीते 29 जून को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सिविल लाइन पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर रोडवेज बस अड्डे के पास चेकिंग के दौरान जब एक कार को रोका तो कार में दो व्यक्ति दो बड़े-बड़े बैग के साथ सवार मिले और जब पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के बैग की तलाशी ली तो दोनों बैग के अंदर से कुल दो करोड़ रुपए नगद मिले….पुलिस की प्रारंभिक जांच में कार में सवार एक व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार बताया जो मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला था और कार में सवार दूसरे व्यक्ति का नाम दीपक कुमार था जो उड़ीसा के कटक का रहने वाला था….
पुलिस की पूछताछ में संजय कुमार ने बताया कि वह “एस चांद पब्लिकेशन” दिल्ली में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मालिक सुभाष अरोड़ा से दो करोड़ रुपए लेकर एस चांद पब्लिकेशन के मालिक हिमांशु गुप्ता को देने के लिए दिल्ली जा रहे थे….. साथ ही हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी पिछले दो माह में दो बार कुल 3 करोड़ रुपए भी रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मालिक सुभाष अरोड़ा से लेकर दिल्ली ले जा चुके हैं…..
उधर जब पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपी 2 करोड़ों रुपए से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए,जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी यूपी पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को दी और फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मालिक सुभाष अरोड़ा से इस पूरे मामले को लेकर अब तक कई बार पूछताछ कर चुके हैं….उधर अपनी प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने हिरासत में ले गए दोनों आरोपियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और बरामद की गई दो करोड़ रुपए की राशि को आयकर विभाग की सहमति के आधार पर बैंक में जमा करवा दिए हैं….बहरहाल इस पूरे मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए अब उत्तराखंड के राज्य कर विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है और राज्य कर विभाग रुद्रपुर के कार्यालय में तैनात ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं….
दरअसल इस पूरे मामले में हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने रामपुर पुलिस कोये बयान दिया था कि रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल के मालिक सुभाष अरोड़ा से दो करोड़ रुपए लेकर वो एस चांद पब्लिकेशन के मालिक हिमांशु गुप्ता को देने के लिए दिल्ली जा रहे थे…..इस पूरे मामले में एस चांद पब्लिकेशन हाउस का नाम आने के बाद अब उत्तराखंड राज्य कर विभाग की एसटीएफ ने इस पूरे मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी हैं….उधर सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में जल्द ही ED यानी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट की एंट्री भी हो सकती है…..हालांकि इस पूरे मामले पर जब हमने एमेनिटी स्कूल के मालिक सुभाष अरोड़ा से जानकारी चाही तो व्हाट्सएप पर उन्होंने केवल इतना लिखा कि *No investigation*…..बहरहाल इस पूरे मामले में सच्चाई क्या है ये तो अब आयकर,राज्य कर विभाग और पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगा।
**ऊधमसिंहनगर:रुद्रपुर से 2 करोड़ रुपए दिल्ली ले जाने का मामला,पुलिस और आयकर के बाद अब राज्य कर विभाग ने भी लिया पूरे मामले का संज्ञान**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on