POORAN RAWAT/EDITOR
देश में लॉक डाउन जारी होने के जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ युवा अपने-अपने घर नहीं पहुंच सके तो घर में बैठकर आराम फरमाने की जगह रुद्रपुर में रहते हुए पूरी तरह से सुरक्षा मानकों का पालन करते के साथ-साथ इन युवाओं ने अपने संसाधनों से गरीब,भूखे-प्यासे और असहाय लोगों के घर-घर पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम शुरू कर दिया….
रुद्रपुर के डायनामिक कॉलोनी में रहने वाले संजीव कुमार तोमर, मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाले देवीलाल,गाजियाबाद के रहने वाले,मनोज गुर्जर,राजीव तिवारी और अनिल खत्री जब लॉक डाउन जारी होने के बाद अपने-अपने गांव नहीं पहुंच सके तो इन युवाओं ने सबसे पहले अपने संसाधनों से बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री एकत्र की और बाद में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए यह पांचो युवा रुद्रपुर के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निकल पड़े खाद्य सामग्री को वितरित करने….
दरअसल रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में तो प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा संयुक्त रूप से गरीबों और असहाय लोगों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था लगातार की जा रही है पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों और मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रहा था पर जैसे ही इन युवाओं की टीम को यह पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों और श्रमिकों के सामने खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गया है….
तो अपने-अपने वाहनों में खाद्यान्न सामग्री रखकर मजदूरों और श्रमिकों के घर घर जाकर इन युवाओं ने उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराई….
एक तरफ जहां लॉक डाउन के बाद हर व्यक्ति अपने-अपने घर और गांव जाना चाहता है वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर में मौजूद रहते हुए गरीब श्रमिकों और मजदूर परिवारों में लगातार खाद्यान्न सामग्री वितरित करने वाले युवाओं की इस टीम ने समाज में मानवता की मिसाल कायम की है|
लॉक डाउन के बाद जब नहीं पहुंच सके घर तो अपने संसाधनों से श्रमिकों और गरीब मजदूर परिवारों में खाद्य सामग्री वितरित करने का युवाओं ने शुरू किया काम….पेश की मानवता की मिसाल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on