वर्तमान दौर में सोशल मीडिया भी कुछ लोगों के लिए बंदर के हाथ में उस्तरा के तरह हो गया है और अगर बात हो दर्जी और बैंड मास्टर से बने किसी झोलाछाप पत्रकार की तो निश्चित तौर पर दर्जी और बैंड मास्टर से बना झोलाछाप पत्रकार क्या पत्रकारिता करेगा इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं….अभी कुछ वर्षों पूर्व तक काशीपुर के हरिया वाला चौक पर दर्जी का काम करने वाला ”अली अकबर” नाम का एक दर्जी जब दर्जी के काम में फेल हो गया तो बैंड मास्टर बन गया पर जब वह बैंड मास्टर के काम में भी वो फेल हो गया….पर दर्जी और बैंड मास्टर के काम में फेल होने वाला अली अकबर झोलाछाप पत्रकार बनने में जरूर सफल हो गया….मामला समझने के लिए सबसे पहले आप ये ऑडियो सुनिए….
दरअसल हमने अपने पोर्टल के माध्यम से बीते कुछ दिनों में रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी के नाम से विकसित हो रही एक बड़ी आवासी कॉलोनी में बिल्डर द्वारा किए जा रहे जालसाजी के कारनामों को खबरों के माध्यम से सबसे पहले दिखाया और वो भी पुख्ता प्रमाण के साथ….हमने दिखाया कि किस तरह से रेरा के आदेश पर एक बिल्डर से लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपया की रिकवरी के लिए तहसील प्रशासन ने आरोपी बिल्डर की 44 एकड़ भूमि को आखिरकार बकायदा खसरा-खतौनी तक में कुर्क करना पड़ा….हमने यह भी दिखाया कि बिल्डर के रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर की वैधता भी समाप्त हो चुकी है और उसके बाद भी बिल्डर ने कुर्क जमीन पर मौजूद 40 प्लॉट अथवा मकानों की रजिस्ट्री कर दी….हमने यह भी दिखाया कि लगभग 2 करोड रुपए का रिवाइज मैप शुल्क ना जमा करने के कारण जिला विकास प्राधिकरण ने बिल्डर की कॉलोनी का नक्शा भी निरस्त कर दिया है….
(बिल्डर से जेबगर्म कर,झोलाछाप पत्रकार द्वारा लिखी गई खबर)
अब जरा सबसे पहले आप इस ऑडियो को सुनिए किस तरह से इस पूरे मामले को लेकर जब हमने सामिया बिल्डर का निदेशक सगीर खान से उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया तो कैसे सगीर खान हमें खबर ना चलाने का आग्रह करते और प्रलोभन देते है और तो और प्राधिकरण के अधिकारियों पर खाने-पीने के लिए नक्शा निरस्त करने का आरोप भी बिल्डर महोदय लगा रहे हैं ….
जब हमने बिल्डर के प्रलोभन को स्वीकार नहीं किया और जनहित से जुड़ी इस खबर को लगातार प्रमुखता से उठाया तो बिल्डर बौखला गया और बिल्डर ने हम पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया पर पुलिस के समक्ष बिल्डर कोई पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए….दरअसल रुद्रपुर कोतवाली पुलिस भी बिल्डर सगीर खान को इसलिए भलीभांति पहचानती और जानती है,क्योंकि रुद्रपुर कोतवाली में ही सगीर खान के खिलाफ 420 सहित आईपीसी की कई संगीन धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है और आए दिन बिल्डर के सताए लोग भी सगीर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंचते रहते हैं….
असल में जिले और राज्य में जो भी पत्रकारिता के पेशे से जुड़े हुए लोग हैं वो जानते हैं कि वास्तव में पत्रकार कौन है….पहले तो सामिया बिल्डर ने रुद्रपुर के पत्रकारों को प्रलोभन देकर हमारे खिलाफ बेबुनियाद खबर लिखवाने का लाख प्रयास किया पर जब वो असफल हो गए तो किच्छा निवासी अपने एक मीडिया सलाहकार को बुलाया जो खुद को एक टीवी चैनल का पत्रकार बताता है और वर्ष 2007 से बिल्डर के यहां बतौर सैलरी पेड़ मुलाजिम के तौर पर काम करता है….बिल्डर के सलाहकार ने फिर काशीपुर के इस झोलाछाप पत्रकार से संपर्क कर बकायदा हमारे खिलाफ खबर की स्क्रिप्ट और हेडिंग तैयार कर छापने के लिए दे दिया….उधर जब हमने झोलाछाप पत्रकार अली अकबर से बात की तो ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे झोलाछाप पत्रकार ने अपनी योग्यता का बखान खुद-ब-खुद कर दिया….
दोस्तों समाज में जिस तरह से डॉक्टर होते हैं वैसे ही झोलाछाप डॉक्टर भी होते हैं वर्तमान समय में समाज में बड़े पैमाने पर झोलाछाप पत्रकार भी कुकुरमुतो की तरह पैदा हो गए हैं….आज के दौर में ज्यादातर पत्रकार आए दिन जनहित से जुड़ी खबरों को जनता के सामने रखने के लिए विषम परिस्थितियों में भी जद्दोजहद करते हैं और ऐसा भी नहीं है कि केवल डिग्री अथवा डिप्लोमा धारक ही पत्रकार होता है….पत्रकारिता एक जुनूनी पेशा है और इस जुनून के साथ कुछ लोग अपना अखबार और पोर्टल भी चलाते हैं, जिनमें लगातार जनहित से जुड़ी खबरें दिखाकर पत्रकार लोगों को जागरूक करते रहते हैं….
पर यह भी सच्चाई है कि आज के दौर में कुछ झोलाछाप पत्रकार पूंजीपतियों की दलाली कर अपनी जेब गर्म करने के बाद प्रोफेशनल पत्रकारों को टारगेट कर रहे हैं पर कहते हैं ना ”अधजल गगरी छलकत जाए” और ”A Little Knowledge Is a Dangerous Thing” निश्चित तौर पर जब अरबपति बिल्डर के खिलाफ हम मोर्चा ले रहे हैं और बिल्डर की जालसाजी को जनता के सामने रख रहे हैं तो बिल्डर बौखलाएगा ही….आपने बिल्डर के ऑडियो तो सुन ली होगी,असल में अगर हम बिल्डर का कहना मान लेते तो ऐसा नहीं होता पर हमने जनहित से जुड़े बिल्डर की जालसाजी को परत दर परत लगातार उजागर किया,जिसके बाद बिल्डर बौखला गया है और सूत्रों के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला ये बिल्डर अब हम पर प्राणघातक हमला करने की योजना बना रहा है….
खैर इन सब आरोप-प्रत्यारोप से हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है पर कम से कम पत्रकारिता जैसे जुनूनी पेशे से जुड़ने के नाम पर अली अकबर जैसे झोलाछाप पत्रकार को ऐसी हरकतें करने से बचना चाहिए,क्योंकि ऐसी हरकतों से उनका व्यक्तित्व अब सबके सामने आ जाता है….अब आप उपरोक्त सभी स्क्रीनशॉट्स को देखिए कैसे हमने एक के बाद एक जालसाजी करने वाले सामिया बिल्डर के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित कर जनता के समक्ष सच्चाई रखी है और आगे भी हम इस जालसाज बिल्डर के सभी कारनामों का खुलासा निडर होकर करते रहेंगे…हम ऐसे जालसाज बिल्डर और उसके गुर्गों की गीदड़ भभकीयों से डरने वाले नहीं हैं ,क्योंकि हम यह मानते हैं कि वो लोग क्या कर पाएंगे,जो जीने से पहले डर जाएंगे ।