POORAN RAWAT/EDITOR
(रामोजी ग्रुप के चेयरमैन,रामोजी राव)
देश के जाने-माने व्यवसायी और मीडिया महारथी रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कोरोना के खिलाफ जंग में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10-10 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है….हम आपको बता दें कि रामोजी राव को भारत का रूपर्ट मर्डोक कहा जाता है….सन् 1936 में रामोजी राव का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक मध्यम कृषि परिवार में हुआ था….जीवन में काफी कठिन संघर्ष और ईमानदारी से कार्य करते हुए कड़ी मेहनत के दम पर आज रामोजी राव देश के जाने-माने व्यवसाई और मीडिया कारोबारी बन चुके हैं….वर्तमान समय में रामोजी ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियों रामोजी फिल्म सिटी,मार्गदर्शी चिटफंड,ईनाडू तेलुगु अखबार,ईटीवी नेटवर्क,प्रिया फूड्स,डॉल्फिन हॉटल्स,उषाकिरण मूवीज आदि शामिल है….
(रामोजी राव को पद्म विभूषण देकर सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी)
वर्ष 2016 में भारत सरकार ने मीडिया जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामोजी राव को देश का सबसे ऊंचा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया था…..गौरतलब है कि रामोजी ग्रुप ने पिछले वर्ष केरल में 112 बाढ़ पीड़ितों को घर बनाकर भी दिए थे और एक बार फिर रामोजी राव ने देश के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना के खिलाफ जंग में 10-10 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देकर मानवता की मिसाल पेश की है|
कोरोना के खिलाफ जंग में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 10-10 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on