POORAN RAWAT/EDITOR
लॉक डाउन के बाद किच्छा कृषि उत्पादन मंडी समिति के कुछ स्वयंभू आढ़तियों द्वारा मुनाफाखोरी करने के उद्देश्य से फल-सब्जियों के मूल्यों में ओवररेटिंग करने के लिए मंडी प्रशासन पर सामूहिक रूप से जबरन दबाव बनाने की रणनीति को मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल ने सख्ती के साथ विफल कर दिया है….
हम आपको बता दें कि किच्छा मंडी प्रशासन द्वारा जब कुछ स्वयंभू आढ़तियों को सब्जी और फलों की ओवररेटिंग करने के लिए खुली छूट नहीं दी गई तो मंडी समिति के स्वयंभू आढ़तियों ने पहले तो मंडी सचिव विनोद कुमार लोहनी के साथ हाथापाई की और बाद में स्थानीय सब्जी-फल उत्पादकों के बीच यह अफवाह फैला दी कि किच्छा मंडी परिसर में सब्जियों-फलों के आवक पर मंडी समिति प्रशासन द्वारा एकाएक प्रतिबंध लगा दिया गया है….
इसके पीछे स्वयंभू आढ़तियों का यह उद्देश्य था कि अगर मंडी समिति में सब्जी और फलों की आमद कम होगी तो स्वभाविक तौर पर सब्जी-फलों के दाम आसमान छूने लगेंगे पर तथाकथित स्वयंभू आढ़ती अपने इस मंसूबे में कामयाब हो पाते इससे पहले ही मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेश सेमवाल मंडी सचिव के साथ किच्छा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सब्जी उत्पादकों के बीच पहुंच गए और सब्जी उत्पादकों को मंडी समिति परिसर में सब्जियां लाने का विनम्रता से आग्रह किया….
अध्यक्ष मंडी समिति के आग्रह पर सब्जी विक्रेता भी मंडी पहुंच गए और स्वयंभू आढ़तियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया….उधर मंडी समिति के सचिव विनोद कुमार लोहनी ने भी उनके साथ मारपीट करने वाले तथाकथित स्वयंभू आढ़ती के खिलाफ अब किच्छा कोतवाली में तहरीर सौंप दी है….
अध्यक्ष मंडी समिति कमलेंद्र सेमवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह भी साफ कहा है कि किसी भी स्थिति में मंडी परिसर में मुनाफाखोरी नहीं होने दी जाएगी और अगर जरूरत पड़ेगी तो मंडी समिति अपने संसाधनों से खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सब्जी विक्रेताओं से सब्जियां खरीद कर लोगों के घर-घर जाकर सब्जी-फल पहुंचाने की व्यवस्था करेगी….
उधर कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रशासन की सख्ती के बाद अब किच्छा में सब्जियों और फलों के दाम काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं….साथ ही मंडी प्रशासन ने सब्जी-फलों के निर्धारित रेट लिस्ट जारी कर मंडी परिसर में थोक विक्रेताओं द्वारा किए जाने वाले ओवररेटिंग और कमीशन खोरी पर भी काफी हद तक शिकंजा कस दिया है|
******* आज का ज्ञान*******
चलो जिंदगी को खुलकर जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा भूल जाते हैं
-शिव कुमार अग्रवाल,चेयरमैन, कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज