POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर पूरे विश्व के साथ ही देश में जारी हुए लॉक डाउन के बाद एक तरफ जहां लोग अपने रोजी-रोटी के लिए काफी चिंतित हो रहे हैं…. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर में रहने वाली एक वृद्ध महिला देवकी देवी भंडारी ने पीएम केयर फंड में कोरोना के खिलाफ जंग में 10 लाख रुपए का आर्थिक योगदान प्रदान किया है….
पीएम केयर फंड में अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी दान देने वाली देवकी देवी भंडारी आर्थिक रूप से मजबूत परिवार की तो नहीं है पर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आपदा के समय में यह वृद्ध महिला देश के साथ पूरी मजबूती के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है….
उम्र के इस पड़ाव में कोरोना के खिलाफ जंग में खड़ी देवभूमि उत्तराखंड की ऐसी सच्ची और देश के लिए समर्पित देशभक्त महिला योद्धा को हम भी करते हैं सलाम|
कोरोना के खिलाफ जंग में अपने जीवन की सारी जमा पूंजी चमोली की एक वृद्ध महिला ने पीएम केयर फंड में की दान
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on