रेल सुरक्षा बल ये वीरों का है दल की पंक्ति को चरितार्थ करती हुई एक खबर हम आपको दिखाते और बताते हैं…दरअसल राजधानी दिल्ली के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का एक एएसआई एक महिला के लिए उस दौरान देवदूत बन गया जब ट्रेन पर चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिर गई पर इसी ही दौरान पलक झपकते ही एएसआई RPF चंद्रकांत ने बड़ी ही दिलेरी के साथ महिला को तुरंत ही प्लेटफार्म के ऊपर खींच लिया,जिस कारण बाल-बाल महिला की जान बच गई और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में भी ये पूरी घटना कैद हो गई…
फिलहाल ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है…बीते कुछ दिन पूर्व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 पर एएसआई चंद्रकांत अपने एक अन्य साथी के साथ ड्यूटी पर तैनात थे और शाम लगभग 9:47 बजे फरक्का एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंची और अपने निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी इस दौरान एकाएक पैर फिसलने के कारण महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की जगह में गिर गई…
जैसे ही महिला नीचे गिरी पलक झपकते ही चीते की गति से ड्यूटी पर तैनात सतर्क RPF के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने महिला को बड़ी ही त्वरित गति से वापस प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया,जिस कारण महिला की जान बच गई…हां इस दौरान जांबाज चंद्रकांत भी नीचे गिर गए और उन्हें भी हल्की चोट लग गई पर खुद चोटिल होते हुए भी चंद्रकांत उस महिला के लिए देवदूत बन गए…फिलहाल चंद्रकांत के कर्तव्य परायणता की रेल यात्रियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों में भी अब प्रशंसनीय चर्चा हो रही है।