जी हां…आगामी 18 अक्टूबर को रुद्रपुर के काशीपुर बाईपास रोड पर स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स के नवनिर्मित भव्य शोरूम का उद्घाटन करने खुद मुंबई से सिने अभिनेत्री ईशा देओल रुद्रपुर पहुंच रही हैं…अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ईशा देओल 11:00 बजे रुद्रपुर पहुंच जाएंगी और लगभग 12:30 बजे तक स्वर्णिका ज्वेलर्स के भव्य शोरूम में ग्राहकों से सीधे रूबरू होंगी….ईशा देओल स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम में 18 अक्टूबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ज्वैलरी एग्जिबिशन का उद्घाटन भी करेंगी….
ईशा देओल के रुद्रपुर आगमन के मद्देनजर स्वर्णिका ज्वेलर्स प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं…आगामी 18 अक्टूबर को स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम में बड़ी संख्या में ईशा देओल के फ्रेंड्स और ग्राहकों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर शोरूम प्रबंधन ने पुलिस से भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया है…इसके अलावा ईशा देओल को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दो सिक्योरिटी एजेंसी को हायर किया गया है,जिनके बाउंसर और सुरक्षाकर्मी ईशा देओल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे….
स्वर्णिका ज्वेलर्स के अधिकृत प्रतिनिधि के अनुसार कंपनी के भव्य शोरूम में आने वाले ग्राहकों से ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा,इसके अलावा हीरे और सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को 25% तक का डिस्काउंट देने की योजना भी बनाई गई है…शोरूम से 75000 से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 24 कैरेट के सोने का एक सिक्का भी उपहार के तौर पर दिया जाएगा और शोरूम से ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहकों को लाइफटाइम सर्विस की गारंटी भी दी जाएगी….
स्वर्णिका ज्वेलर्स के शोरूम पर ग्राहकों के लिए 50000 की रेंज से डायमंड की आकर्षक ज्वेलरी उपलब्ध रहेगी…इसके अलावा शोरूम में आने वाले ग्राहकों को पूरे फेस्टिवल सीजन पर आभूषणों की खरीद पर आकर्षक छूट मिलेगी और खास तौर पर मध्यम वर्गीय ग्राहकों के मद्देनजर शोरूम में लाइट वेट की ज्वैलरी भी खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगी और तो और इस फेस्टिवल सीजन पर ग्राहकों को ज्वेलरी खरीद पर खास उपहार भी दिए जाएंगे…हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में वर्तमान समय में हल्द्वानी और रुद्रपुर में स्वर्णिका ज्वेलर्स के दो भव्य शोरूम ग्राहकों के विश्वास पर पूरी तरह से खरे उतरते हुए बड़ी ही सफलता के साथ संचालित हो रहे हैं।