जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर पर कैसे अवैध रूप से प्लास्टिक के कई खतरनाक गोदाम संचालित हो रहे हैं चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते और दिखाते हैं….अब जरा गौर से इस वीडियो को देखिए,इस वीडियो में आपको जो कुछ दिखाई दे रहा है वो रुद्रपुर नगर निगम का ही एक क्षेत्र है….जहां कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कई खतरनाक प्लास्टिक के गोदाम बनाकर धड़ल्ले से प्लास्टिक का अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा है….ये तो सबको पता है कि प्लास्टिक स्वास्थ्य और प्रकृति दोनों के लिए ही बेहद खतरनाक है पर बावजूद इसके प्रदूषण विभाग और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल के ठीक पीछे दर्जनों की संख्या में स्थापित हो चुके इन अवैध प्लास्टिक के गोदामों के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषण भी फैल रहा है और पर्यावरण को खतरा पैदा हो रहा है….
कृषि भूमि पर अवैध तरीके से बनाए गए प्लास्टिक के इन अवैध गोदामों में बड़े पैमाने पर लगातार प्लास्टिक का भंडारण किया जा रहा है और साल दर साल यहां अवैध प्लास्टिक के गोदामों की संख्या बढ़ती ही जा रही है…प्लास्टिक के इन अवैध गोदामों में कई बार भीषण आग लगने की घटना भी घटित हो चुकी है पर बावजूद इसके ना तो जिले का अग्निशमन विभाग इस पूरे मामले का कोई संज्ञान ले रहा है और ना ही जिले का प्रदूषण विभाग….इन गोदामों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ है….हम आपको बता दें कि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने और बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के भंडारण पर प्रतिबंध है पर बावजूद इसके इन अवैध गोदामों में पालीथिन और प्लास्टिक का भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है….स्थानीय प्रशासन को भी इस बात का पता लगाना चाहिए कि कृषि भूमि पर विकसित हुए प्लास्टिक कचरे के इन अवैध गोदामों वाली जमीनों के आखिरकार मालिक कौन है…
इन गोदामों के आस-पास फैले कचरे से जहां एक तरफ आसपास के नदी-नाले प्रदूषित हो रही हैं,वहीं दूसरी तरफ इन गोदाम से उठते धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में हमेशा एयर पॉल्यूशन की स्थिति बनी रहती है….प्लास्टिक के इन अवैध गोदामों में आग बुझाने के कोई इंतजाम भी नहीं है,जिस कारण इन गोदामों में आग लगने पर उठने वाले धुएं से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ आसपास की बिल्डिंगों में भी आग लगने की संभावना बनी रहती है….उधर इन अवैध गोदामों में आग लगने की स्थिति में दमकल कर्मियों को भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है….बहरहाल अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले पर जिले के अग्निशमन और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ?