रुद्रपुर के ग्राम भगवानपुर में स्थित बालाजी धाम के तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के प्रथम दिन आज बालाजी धाम के महंत हरनाम चंद के सानिध्य में एलाइंस कम्युनिटी हॉल से एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो ग्राम दानपुर,भगवानपुर,क्रिस्टल कॉलोनी,IRT कॉलेज और सरस्वती राइस मिल से होकर गुजरती हुई सकुशल बालाजी धाम पहुंचकर संपन्न हो गई….इस धार्मिक यात्रा के अनेक पड़ाव पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत कर प्रसाद भी वितरित किया ….निशान यात्रा के निकलने से पूर्व एलायंस कम्यूनिटी हॉल में बाबा भक्त गुरदीप सिंह गाबा,ओमप्रकाश राजपूत,अवतार सिंह,लराजन आनंद, सुमित गुगलानी,किशन नारंग और नीरज बत्रा द्वारा सभी भक्तों के लिए चाय-नाश्ते की बेहतरीन व्यवस्था भी की गई थी….
आज भक्तों ने श्री बालाजी महाराज का आर्शीवाद लेकर निशान यात्रा का शुभारंभ किया और बैंड-बाजे के साथ डीजे की धार्मिक धुनों पर नाचते गाते हुए पूरी यात्रा को सकुशल संपन्न किया….बालाजी धाम पहुंचने पर निशान यात्रा में शामिल सभी भक्तों का वहां मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया…निशान यात्रा का संचालन एवं व्यवस्थापन कैलाश राजपूत ने किया….इस दौरान मौके पर भारत भूषण चुघ, राजेंद्र श्रीधर,पवन जिंदल,कैलाश राजपूत,रवि बाठला,प्रीतम अरोरा, पवन जिंदल,राजेश सिंघल,विजय अरोड़ा,मुकेश घई,राज कोली,गिरीश चंद्र पांडे,सतीश कुमार हुड़िया,जुगल किशोर बाम्बा,रीना राजपूत,विवेक पुंशी,मीना अरोरा,मंजीत कौर,प्रभा बठाला,चित्रा राजपूत,दीपक गुगलानी,हार्दिक बठला,बबीता श्रीधर,रोहित हुडिया,पायल घई,सपना राजपूत,भारती बांबा,तरुणा खुराना,रीता गुगलानी,पंडित श्याम पाण्डेय, पूनम गुगलानी,सुदेश गुगलानी,इंद्रजीत कौर,विशाल नारंग,ज्योति नारंग, अजय छाबड़ा,नीलम छाबड़ा,जितेंद्र छाबड़ा और तारावती पाण्डे सहित सैकड़ों बाबा भक्त मौजूद थे….
उधर बाबा भक्त भारत भूषण चुघ ने बताया कि कल यानी 26 नवंबर को श्री बालाजी धाम में प्रातः 9:15 बजे से एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा,तत्पश्चात सायं 4:15 बजे से धाम परिसर में हवन यज्ञ आयोजित होगा….चुघ ने यह भी बताया कि 27 नवंबर दिन सोमवार को प्रातः 11:15 बजे से श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा,जिसमें बाबा भक्त भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे….इसके पश्चात दोपहर 1:15 से विशाल भंडारा आयोजित होगा….चुघ ने समस्त बाबा भक्तों के साथ ही आम जनता से कल 26 नवंबर को आयोजित रक्तदान शिविर एवं हवन यज्ञ के साथ-साथ 27 नवंबर को प्रातः11.30 बजे से आयोजित होने वाले श्री बालाजी दरबार में सपरिवार पहुंचने की अपील के साथ ही युवाओं से रक्तदान शिविर में अपना सहयोग करने का आग्रह भी किया।