POORAN RAWAT/EDITOR
(डॉ हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए….डॉ किशोर चंदोला,एमडी चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज)
रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर में आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर कॉलेज के एमडी डॉ किशोर चंदोला ने होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया….इस दौरान चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और 38 चिकित्सकों ने भी पर डॉ हनीमैन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए डॉ सैमुअल हनीमैन को याद किया….
इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी तरह से सुरक्षा मानकों के साथ ही हनीमैन का जन्मदिन मनाया….गौरतलब है कि दुनिया के 100 देशों में वर्तमान समय में होम्योपैथिक पद्धति से लोगों का इलाज किया जाता है….होम्योपैथी सरल,सुलभ और कम खर्चीली पद्धति है और होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है|
चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन का मनाया गया जन्मदिन
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on