Friday, December 20, 2024
WhatsAppImage2024-11-13at73953PM
WhatsAppImage2024-11-13at73955PM1
03
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM1
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड:BJP के लिए शुभ साबित हुई ऑपरेशन सिलक्यारा रेस्क्यू की सफलता...सिलक्यारा के...

उत्तराखंड:BJP के लिए शुभ साबित हुई ऑपरेशन सिलक्यारा रेस्क्यू की सफलता…सिलक्यारा के बाद मिशन मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने प्राप्त की सफलता


जी हां,केंद्र और उत्तराखंड राज्य सरकार की कई एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से जिस तरह से बीते दिनों सिल्क्यारा टनल में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया था और जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल सुरंग से बाहर निकालने के लिए लगातार राज्य सरकार से कोऑर्डिनेशन बनाए रखने के साथ-साथ रेस्क्यू ऑपरेशन की हर गतिविधि पर भी नजर रखे हुए थे उससे सुरंग में फंसे मजदूरों के साथ-साथ पूरे देश को भी यह विश्वास हो गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में अवश्य ही उत्तराखंड सरकार सभी मजदूरों को जल्द ही सुरंग से सकुशल बाहर निकाल लेगी….खुद प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता से पहले चुनाव प्रचार के दौरान कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह कहा था कि जनसभा में आए सभी लोग जब भगवान की आरती करें तो उस दौरान उत्तरकाशी के टनल फंसे मजदूरों की सकुशल घर वापसी की भी प्रार्थना भी ईश्वर से करें….जिसके बाद देश के लोगों ने टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए मजदूरों के परिजनों के साथ-साथ ईश्वर से प्रार्थना की और पूरा देश या कामना कर रहा था कि जल्द ही टनल में फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर आ जाए और उस दौरान यह साफ दिखाई दे रहा था कि मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए सभी देशवासियों की दुआओं ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया था….

दरअसल जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन-रात उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन की बड़े ही गंभीरता के साथ निगरानी कर रहे थे और उसी का नतीजा यह रहा कि केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से 17 दोनों के बाद आखिरकार सभी 41 मजदूर सकुशल टनल से बाहर निकल ही गए….अगर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता को देखा जाए तो सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की तर्ज पर ही मिशन मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी केंद्र और राज्य की भाजपा इकाई के कुशल कोआर्डिनेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और चेहरे पर जनता की मुहर से आखिरकार आज भाजपा को अपने ऑपरेशन में सफलता मिल ही गई….जिस तरह से मिशन सिल्क्यारा की सफलता के बाद देश में उत्साहित लोगों ने नाच गाके और पटाखे फोड़ के खुशी का इजहार किया था,ठीक उसी तरह आज तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ता पूरे देश में पटाखे फोड़ कर,नाच गा कर और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं….

भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में आज बंपर जीत हासिल की है….आज बीजेपी ने कांग्रेस को उत्तर के तीन राज्यों में जबरदस्त धूल चटाई है और इन चुनावों में बीजेपी की जीत के असली हीरो सदैव की तरह पीएम नरेंद्र मोदी ही रहे….दरअसल पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार कर कई जनसभाओं को संबोधित भी किया था…उधर एमपी में सत्ता वापसी का श्रेय तो वहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही दिया है….भाजपा को तीन राज्यों में आज जो प्रचंड जीत मिली है उस जीत के असली हीरो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही साबित हुए हैं…,.हालांकि तीनों राज्यों में पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन सभी राज्यों में पीएम मोदी ही पार्टी का चेहरा थे….

ठीक इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऑपरेशन सिल्क्यारा की सफलता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था,क्योंकि सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जिंदगी बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चिंतित थे और उत्तराखंड में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए रखने के साथ ही लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ संपर्क में भी थे….हम आपको बता दें कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देखे जा रहे मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने आज शानदार प्रदर्शन कर 3 राज्यों में प्रचंड जीत हासिल कर ली है….तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने फेसबुक पेज पर यह साफ लिख कि भारत में केवल एक गारंटी पर जनता को भरोसा है और वह है ‘मोदी की गारंटी’….मोदीमय हुआ मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़….आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश,राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की मुहर लगाई है…तीनों राज्यों में मिली यह प्रचंड विजय आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P. Nadda जी के नेतृत्व में करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है… मध्यप्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता एवं पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…..

उधर देश के जाने-माने विश्व विख्यात कवि कुमार विश्वास ने तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद आज अपने फेसबुक पेज पर लिखा किआज की प्रचंड विजय के लिए बीजेपी BJP4India को बधाइयाँ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi की अद्वितीय भरोसेमंद लोकप्रियता,गृहमंत्री श्री अमित शाह के सटीक श्रमशील चुनाव-प्रबंधन,श्री जेपी नड्डा के हर समय उपलब्ध मिलनसार आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त इस विजय में श्री शिवराज सिंह चौहान के अविचल परिश्रम व श्री ओमप्रकाश माथुर के अनुशासन भरे अनुभवी व्यक्तित्व की भी बड़ी भूमिका है….तेलंगाना में बीजेपी की बढ़त उस प्रदेश मे उनके संगठन की भविष्य में बड़ी नींव बनेगी….कांग्रेस के मित्रों को तेलंगाना की बधाई। उन्हें इस देश के मन को रेशा-रेशा समझने के लिए अभी और तपना होगा….लोकतंत्र तमाम नकारात्मकताओं से निकली सकारात्मकता है,इस बात को कांग्रेस जितनी शीघ्रता से समझेगी उतना देश व स्वयं का भला कर सकेगी। सभी विजेताओं को बधाईयाँ….“मत” न मिलने से पराजित प्रत्याशी अगले पाँच साल अपने-अपने क्षेत्र की सेवा करके मतदाताओं का “मन” जीतें।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments