देहरादून में आज मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के निरीक्षक दर्शन सिंह और उनकी टीम ने यूनिवर्सिटी रोड पर चेकिंग के दौरान एक वेगनआर कार से बड़ी संख्या में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ लिया…
कार चालक से जब आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए शराब तस्कर ने यह भी बता दिया कि हरियाणा से लाई जाने वाली शराब की खेप को उसने देहरादून में कहां छिपकर रखा है….जिसके बाद शराब तस्कर के निशानदेही पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर एक मकान से बड़ी संख्या में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को भी बरामद कर लिया है….
आबकारी विभाग के आज की इस छापामार कार्रवाई में जनपदीय और मंडल परिवर्तन दल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सेक्टर 1 और 2 प्रवर्तन दल के अधिकारी एवं उनकी टीम भी शामिल थी… फिलहाल आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।