वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी के अनुसंशा पर महामहिम राज्यपाल की सहर्ष स्वीकृति के बाद आज राज्य सरकार ने प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का चौथी बार सदस्य नामित कर दिया है….हम आपको बता दें कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला विधायक रहते हुए दो बार और इससे पूर्व भी एक बार यानी कुल मिलाकर तीन बार पहले भी पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद के सदस्य रह चुके हैं….
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से ही उच्च शिक्षा ग्रहण की है और हमेशा विश्वविद्यालय के शिक्षकों,छात्रों और मजदूरों के साथ-साथ पूर्व स्थानीय किसानों की समस्याओ के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं और यही कारण है कि राज्य सरकार ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को चौथी बार फिर पंतनगर विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित कर दिया है….दरअसल वर्तमान समय में पंतनगर क्षेत्र से विधायक न रहते हुए भी शुक्ला ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों,कर्मचारियों,मजदूरों और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुखर रहते हैं….
पूर्व विधायक के अनुभवों का लाभ पंतनगर विश्वविद्यालय और प्रदेश के किसानों को मिल सके इसलिए पुनः एक बार शुक्ला को प्रगतिशील कृषक श्रेणी में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया गया है….पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने खुद को एक बार फिर पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रबंध परिषद का सदस्य बनाए जाने पर महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया।
*रुद्रपुर:पूर्व विधायक राजेश शुक्ला चौथी बार बने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध परिषद के सदस्य*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on