जनहित से जुड़ी हमारी मुहिम एक बार फिर रंग लाई है और आखिरकार देर से ही सही पर रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर एलाइंस कॉलोनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और यातायात के नियमों को दरकिनार कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए एक स्थानीय विज्ञापन एजेंसी द्वारा रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन की सहमति के बाद अवैध रूप से लगाए गए कई टन भारी भरकम लोहे के एंट्री गेट (स्वागत द्वारा) को आज गल्फार कंपनी के अधिकारियों ने NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आदेश पर हटा दिया है….इसके अलावा NH 74 पर अवैध रूप से लगाए गए 130 यूनिपोल को भी गल्फार कंपनी के कर्मचारियों ने हाइड्रा की मदद से गिरा दिया है….
(आज रुद्रपुर में हटाया गया कई टन भारी भरकम अवैध लोहे का एंट्री गेट)
दरअसल रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर एलाइंस कॉलोनी के पास लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा रुद्रपुर निगम प्रशासन की सहमति के बाद अवैध ढंग से कई टन भारी भरकम लोहे का एंट्री गेट (स्वागत द्वारा) लगा दिया गया था और जनहित से जुड़े इस पूरे मामले को लेकर हमने पहले भी दो बार खबर का प्रसारण कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ NHAI के अधिकारियों और नगर निगम प्रशासन की आंख खोलने का काम किया था….हमारी खबर के प्रसारण के बाद उस दौरान रूद्रपुर नगर निगम के तत्कालीन मेयर रामपाल सिंह ने मानव जीवन के लिए खतरनाक भारी-भरकम एंट्री गेट को हटाने का निर्णय तो ले लिया था पर न जाने क्यों मेयर साहब अपने कार्यकाल में इस काम को पूरा न कर सके….
(आज से पूर्व अवैध लोहे के एंट्री गेट के नीचे से निकलते हुए वाहन)
आखिरकार मेयर साहब के हटने के कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आदेश पर आज गल्फार कंपनी के कर्मचारियों ने इस भारी भरकम लोहे के अवैध स्वागतदार को आखिरकार आज हटा ही दिया….गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में चलने वाली तेज हवाओं और आंधी-तूफान के कारण ऐसे भारी-भरकम एंट्री गेट के गिरने की संभावना बनी रहती है और ऐसी ही एक दुर्घटना बीते 17 अप्रैल को आंधी-तूफान के बाद चली तेज हवा के चलते महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के पिंपरी चिंचवड़ में घटित हुई थी,जहां लोहे का भारी-भरकम होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी,जबकि 3 लोग जख्मी हो गए थे….
(पूर्व में ऐसे लगाया गया था कई टन वजनी अवैध लोहे का एंट्री गेट)
दरअसल नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पथ के बीच और अगल-बगल कोई भी होर्डिंग अथवा एंट्रीगेट (स्वागत द्वार) नहीं लगाया जा सकता है… इसके लिए केवल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही अधिकृत है पर रूद्रपुर नगर निगम प्रशासन की सहमति से एक विज्ञापन एजेंसी संचालक ने लोगों की जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए सड़क सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से इस भारी भरकम लोहे का एंट्री गेट को लगा दिया गया था,वो तो गनीमत मानिए कि ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और उससे पहले ही आज इसे हटा दिया गया है….
(NHAI के आदेश के बाद गिराया गया NH 74 पर लगा अवैध यूनिपोल)
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर पूर्व में NHAI के अधिकारियों ने भी नगर निगम को NH पर अवैध तरीके से बने स्वागत द्वार को हटाने के लिए कई बार पत्राचार किया पर बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी….दरअसल राजमार्ग पर अवैध तरीके से इस तरह के एंट्री गेट पर लगाए जाने वाले विज्ञापन से वाहन चालकों का अटेंशन डायवर्ट होता है,जिस कारण सड़क दुर्घटना भी हो सकती है और इसके अलावा तेज गति से आने वाले आंधी-तूफान से इस तरह के भारी-भरकम एंट्री गेट के गिरने की संभावना भी बनी रहती है….
(देर से ही सही पर आज हाइड्रा की मदद से हटाया गया कई टन वजनी अवैध लोहे का एंट्री गेट)
कई टन वजनी लोहे के इस एंट्री गेट के नीचे से प्रतिदिन स्कूली बच्चों के दर्जनों वाहनों सहित हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन आते-जाते थे और खुदा ना खास्ता अगर कभी आंधी-तूफान के कारण ये स्वागत द्वार गिर गया होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है….इस तरह के अवैध एंट्री गेट और दर्जनों की संख्या में यूनिपोल पर लगने वाले लाखों के विज्ञापनों से जहां एक तरफ प्रतिवर्ष विज्ञापन माफिया करोड़ों की काली कमाई करते हैं,वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे रहते हैं….कुल मिलाकर लोगों के जीवन की सुरक्षा से जुड़े हुए इस बेहद गंभीर मामले पर देर से ही सही पर मेयर रामपाल की विदाई के बाद आखिरकार आज NHAI ने एक्शन ले ही लिया….जनहित से जुड़े इस बेहद गंभीर मामले पर सख्त एक्शन लेने के लिए हमारी पूरी टीम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही गल्फार कंपनी का भी आभार व्यक्त करती है।
रुद्रपुर:खबर का हुआ असर,मेयर के हटने के बाद हटाया गया NH 74 पर अवैध रूप से बना कई टन वजनी एंट्री गेट और गिराए गए 130 यूनिपोल
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on