रामपुर के बिलासपुर और रुद्रपुर तहसील के 15 गांवों के मध्य से होकर गुजरने वाले प्रस्तावित 21 किलोमीटर रुद्रपुर फोरलेन बाईपास का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू हो जाएगा….इसी के मद्देनजर आज NHAI ने रुद्रपुर बाईपास सड़क निर्माण के लिए किसानों से अधिग्रहित भूमि पर ग्राम बिंदुखेड़ा से फिजिकल पजेशन लेने का कार्य भी शुरू कर दिया है….इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि ग्राम बिंदुखेड़ा में बाईपास निर्माण के लिए किसानों से अधिग्रहित भूमि पर मुआवजा देने के बाद NHAI द्वारा गाबड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी को फिजिकल पजेशन देने लेने के लिए बुलडोजर से डिमार्केशन का कार्य शुरू करवा दिया गया है….
दरअसल रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसएलएओ कार्यालय द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बाईपास निर्माण के लिए रुद्रपुर तहसील परिसर के 7 गांवों के मध्य से होकर गुजरने वाले 11.3 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए 10.3 किलोमीटर भूमि को अधिग्रहित कर किसानों को भूमि का मुआवजा देने के बाद संबंधित जमीनों का पजेशन भी NHAI को दे दिया गया है और अब रुद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य करने वाली गाबड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बाईपास निर्माण के लिए ग्राम बिंदुखेड़ा से फिजिकल पजेशन लेने के लिए बुलडोजर से डिमार्केशन का कार्य भी शुरू कर दिया है….हम आपको बता दें कि लगभग 21 किलोमीटर लंबे रुद्रपुर बाईपास निर्माण के लिए NHAI ने 1051 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिली है….
रामपुर के बिलासपुर तहसील और रुद्रपुर तहसील के कुल मिलाकर 15 गांव के मध्य से होकर निकलने वाले रुद्रपुर बाईपास परियोजना के लिए अब तक 80% से अधिक भूमि अधिग्रहित कर ली गई है साथ ही साथ अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा भी हाथों-हाथ किसानों को दे दिया गया है….हम आपको बता दें कि ऊधमसिंहनगर के SLAO कौस्तुभ मिश्रा के कुशल निर्देशन में इस बार विशेष अभियान चलाकर सरकार जनता के द्वारा योजना की तर्ज पर SLAO कार्यालय के द्वारा किसानों के घर-घर पटवारियों को भिजवाकर मुआवजे से संबंधित पत्रावलियां एकत्र कर सभी पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण कर सीधे ऑनलाइन किसानों के खातों में 10 दिन के अंदर ही भूमि मुआवजे की राशि को डलवा दिया गया लिहाजा पूर्व की भांति इस बार ना तो किसानों को तहसील के चक्कर लगाने पड़े और ना ही SLAO कार्यालय के….
रुद्रपुर तहसील के कुल 7 गांव में अधिग्रहित की गई भूमि के एवज में किसानों को कुल 197 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाना था, जिसमें से अब तक 151 करोड रुपए का मुआवजा सीधे किसानों के खातों में SLAO कार्यालय द्वारा ऑनलाइन डाल दिया गया है….हम आपको यह भी बता दें कि 21 किलोमीटर लंबे रुद्रपुर बाईपास निर्माण के लिए NHAI ने सड़क निर्माण का कार्य करने वाली गाबड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी को 2 साल के अंदर-अंदर रुद्रपुर बाईपास सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने की डेडलाइन दी है….लगभग 21 किमी लंबे प्रस्तावित रुद्रपुर बाईपास फोरलेन सड़क में 300 मीटर का एक फ्लाईओवर,2 रेलवे ओवरब्रिज,2 विकल ओवरपास,6 छोटे पुल और 7 विकल अंडरपास का निर्माण होना प्रस्तावित है….
एनएचएआई के साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता के अनुसार रुद्रपुर बाईपास निर्माण के लिए रामपुर के बिलासपुर और रुद्रपुर तहसील के 15 गांवों के किसानों को अधिग्रहित भूमि के एवज में 317 करोड रुपए का मुआवजा वितरित किया जाना है,जिसमें से 80% किसानों को मुआवजे का वितरण कर दिया गया है….हम आपको बता दें कि रुद्रपुर बाईपास के लिए रामपुर के बिलासपुर तहसील के ग्राम बारादरी,चंदायन, चांदपुर,डिबडीबा,इंदरपुर,खानपुर,मनिहार खेड़ा और सुआनगला के साथ-साथ रुद्रपुर तहसील के ग्राम बागवाला,भगवानपुर,भमरोला,कल्याणपुर, कंडोलिया,मटकोटा और बिंदुखेड़ा के लगभग 500 किसानों की कृषि और गैर कृषि सहित लगभग 104 हेक्टेयर भूमि में से अब तक 80% भूमि को अधिग्रहीत कर किसानों को मुआवजा भी वितरित कर दिया गया है,जिसमें रुद्रपुर तहसील की 63 हेक्टेयर भूमि शामिल है….
हम आपको बता दें कि रुद्रपुर बाईपास एनएच-74 को किच्छा रोड पर शिमला पिस्तौर में राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप रामपुर के कई गांव से जुड़ेगा….इसके बाद सड़क काशीपुर रोड स्थित बागवाला और भगवानपुर और बिंदुखेड़ा होते हुए पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ेगी ….इस प्रकार दिल्ली,देहरादून और बरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को रुद्रपुर शहर के अंदर नहीं आना होगा,जिससे रुद्रपुर में निश्चित रूप से ट्रैफिक का दबाव भी काफी कम होगा….कुल मिलाकर कहें तो आने वाले समय में रुद्रपुर बाईपास निर्माण के बाद जहां एक तरफ रुद्रपुर शहर के अंदर और बाहर वाहनों की आवाजाही काफी कम हो जाएगी,वहीं दूसरी तरफ शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक का दबाव भी काफी कम हो जाएगा।
**ऊधमसिंहनगर:रुद्रपुर बाईपास निर्माण के लिए NHAI ने अधिग्रहित भूमि पर फिजिकल पजेशन लेने के लिए शुरू किया डिमार्केशन का कार्य,बाईपास निर्माण के लिए 1051 करोड़ के बजट को मिली है मंजूरी**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on