मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रति प्रबल आस्था रखने वाले सरल स्वभाव के धनी भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक,उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रपुर निवासी भारत भूषण चुघ बीते कई दिनों से रुद्रपुर के गली मोहल्लों में लोगों के घर-घर जाकर श्री राम का कैलेंडर और पूजा सामग्री निशुल्क तौर पर वितरित कर रहे हैं….
वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के अनुसार करोड़ राम भक्त का दशकों पुराना संकल्प आगामी 22 जनवरी को पूरा होने वाला है और इस ऐतिहासिक खुशी को हम सभी भारतवासियों को दीपावली के पर्व की तर्ज पर बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए,इसलिए वो इन दोनों रुद्रपुर के गली मोहल्लों में जा जाकर लोगों को मोमबत्ती,माचिस,दिए और प्रभु श्री राम के कैलेंडर सहित निशुल्क पूजा सामग्री वितरित कर रहे हैं…
भारत भूषण इसे अपना सौभाग्य भी मानते हैं कि आगामी 22 जनवरी को वो इन सभी राम भक्तों के साथ राम उत्सव के तौर पर दीपावली मनाएंगे क्योंकि करोड़ों लोगों की आस्था के अनुरूप आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजेंगे,जो पूरे देश के लिए गौरव और हर्ष का पल होगा….भारत भूषण चुघ ने यह भी कहा कि आगामी 22 जनवरी को भारत ही नहीं विदेश में रहने वाले लाखों करोड़ हिंदू भी अयोध्या धाम में भव्य और दिव्य रूप से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनेंगे…
जहां जजमान के तौर पर विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश के तमाम दिग्गज लोग मौजूद रहेंगे…. भारत भूषण ने लोगों से ये अपील भी की है कि आगामी 22 जनवरी को घर-घर में भगवा ध्वज स्थापित कर दीपावली के तर्ज पर लोग अपना-अपना घर रोशन कर दिए जलाएं,दीपावली मनाई और प्रभु श्री राम का जयकारा भी लगाये….उधर भारत भूषण चुघ की इस अनोखी पहल और राम भक्ति को देखकर माताएं-बहने चुग को दिल से आशीर्वाद दे रही हैं और लोग चुग के इस विशेष अभियान की भी खूब सराहना कर रहे हैं….
भारत भूषण चुघ अब तक रुद्रपुर के रम्पुरा,ट्रांसिट कैंप,संजय नगर खेड़ा, शिवनगर खेड़ा और आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में अभियान चला कर घर-घर जाकर हजारों लोगों में श्री राम का कैलेंडर और पूजा सामग्री निशुल्क तौर पर वितरित कर चुके हैं।
**रुद्रपुर:रामलला के लिए दीवानगी,कड़ाके की ठंड में घर-घर जाकर पूजन सामग्री वितरित कर वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ लोगों में जगा रहे रामनाम की अलख…मिल रहा माता-बहनों का आशीर्वाद**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on