आखिरकार आज लंबे इंतजार के बाद देश-विदेश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़े अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है…राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है…प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं,आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित हुई पूजा अर्चना में शामिल हुए थे …इस मौके पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे….
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है…रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं और अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे…इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया,CM योगी ने यह साफ कहा कि मंदिर वहीं बना है,जहां इसे बनाने का हम सबने संकल्प लिया था …
उधर आज इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी भी अयोध्या पहुंचे थे….बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अयोध्या आए थे….रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई थी,वहीं केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है…हालांकि इस मौके पर अस्पताल और आपात सेवाएं पूर्व की भांति ही सुचारू रूप से चल रही थी….
हम आपको बता दें कि आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय,समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य शामिल हुए….वाराणसी के गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी,समन्वय और दिशा-निर्देशन किया,जबकि काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य की भूमिका में रहे…. भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से भी कई दिग्गज पहुंचे थे ….देश-विदेश के करोड़ों लोगों भी आज टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख रहे थे।
**रामलला की प्राण प्रतिष्ठा:राममय हुआ पूरा देश,अयोध्या के उत्सव में मगन पूरा देश…लंबे इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई पूरी**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on