बीते 29 जनवरी को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सबसे पहले देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक मकान की तलाशी ली,जहां मकान परिसर में खड़ी एक हुंडई वर्ना कार से आबकारी विभाग की टीम ने 6 पेटी अवैध इंपोर्टेड विदेशी शराब की पेटियां बरामद की और जब मौके पर मौजूद अभियुक्त से आबकारी निरीक्षक द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त टूट गया और अभियुक्त की निशानदेही पर टीम ने उसके रायपुर के लाडपुर स्थित एक आवास में छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई बड़ी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की 34 पेटियां बरामद कर ली है….
आबकारी विभाग की टीम ने जब हिरासत में लिए गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि बरामद इंपोर्टेड शराब चंडीगढ़ से तस्करी कर लाई गई है जिसमें,वेलेंटाइन, जेगरमिस्टर,जैकब ग्रीक,ब्लैक लेबल,रॉयल स्टेज और कई अन्य कंपनियों की इंपोर्टेड ब्रांड की कुल 34 पेटी शराब मकान में छुपा कर रखी गई थी….आबकारी विभाग की टीम ने दोनों स्थानों पर छापामारी कर लगभग 10 लख रुपए बाजार मूल्य की कुल 40 पेटी इंपॉर्टेंट ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद कर ली है….
अवैध शराब के गोदाम से चंदन मिश्रा पुत्र संजीव मिश्रा निवासी शाहजहांपुर यू.पी को धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आबकारी विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया है….हम आपको बता कि आबकारी विभाग के छापामार कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने किया था और टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,आशीष प्रकाश और प्रदीप दयाल भी शामिल थे….आबकारी विभाग की इस सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम देने वाली पूरी टीम की पीठ थपथपा कर टीम की हौसला अफजाई की है।