रुद्रपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुए दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ का आज सफलता पूर्वक समापन हो गया…आज पुस्तक महाकुंभ के समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट पुस्तक महाकुंभ में मौजूद थे…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर में बीते 3 फरवरी को शुरू हुए दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने किया था….इस दौरान विधायक शिव ने कहा था कि पुस्तक महाकुंभ रुद्रपुर के इतिहास में एक नई पहल है,जिसका उद्देश्य है कि हम अपनी दिनचर्या में या फिर उपहार के आदान-प्रदान की परंपरा में बुके की स्थान पर बुक भेंट करने की पद्धति को अमल अमल में लाये…विधायक शिव अरोड़ा ने यह भी कहा कि हमारे प्रदेश के युवा एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी बीते दिनों कहा था कि हम सभी को बुके नही बुक देने की परंपरा की शुरूआत करनी चाहिए….
रुद्रपुर में आयोजित हुए पुस्तक महाकुंभ में 2 दिनों में बड़ी संख्या में आगंतुकों ने पुस्तक स्टालों का दौरा किया,किताबें खरीदीं और साहित्यिक सत्रों में भी भाग लिया…इस दौरान स्कूली बच्चों ने उनके लिए विशेष रूप से आयोजित गतिविधियों,कार्यशालाओं निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिताओं का भी भरपूर लाभ उठाने के साथ-साथ पुस्तक महाकुंभ में प्रत्येक शाम को होने वाले सांस्कृतिक उत्सव का आनंद भी लिया…रुद्रपुर में आयोजित हुए पुस्तक महाकुंभ में भारतीय संस्कृति, साहित्य,इतिहास,महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकों के अलावा, व्यक्ति निर्माण,समाज निर्माण,परिवार निर्माण,बाल निर्माण कहानियां,राष्ट्र निर्माण,नारी जागरण,पर्यावरण,वन औषधियां,योग प्राणायाम और वेद आदि सहित हजारों की संख्या में कई प्रकाशनों की पुस्तकें प्रदर्शित की गई थी….
पुस्तक महाकुंभ में आज रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सितारगंज डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुभाष वर्मा और कहकशां कुरेशी द्वारा लिखित पुस्तक ” उत्तराखंड में बंगाली समुदाय” का विमोचन भी किया…. हम आपको बता दें कि प्रोफेसर सुभाष वर्मा द्वारा लिखित इस पुस्तक में बंगाली समुदाय की सांस्कृतिक और सामाजिक परम्पराओं के अलावा उनकी समस्याओं के साथ-साथ उनके विकास स्तर का भी विश्लेषण किया गया है….आज रक्षा राज्य मंत्री ने पुस्तक महाकुंभ के समापन के अवसर पर प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया….
जब तक हमारी राहें अगली साहित्यिक यात्रा पर फिर से नहीं मिलतीं आप प्रेरणा के पन्ने पलटते रहें’ कुछ इसी वक्तव्य के साथ रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक महाकुंभ आज बेहद उत्साह भरे माहौल में संपन्न हो गया….इस दौरान साहित्यिक यादों का ताना-बाना बुना गया और भविष्य के संस्करणों के लिए सामूहिक लालसा भी पाठकों में पैदा हुई….पुस्तक महाकुंभ की शानदार सफलता से उत्साहित आयोजक समिति ने अब प्रत्येक वर्ष रुद्रपुर में पुस्तक महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया है….
हम आपको बता दे की रुद्रपुर में पहली बार आयोजित हुए पुस्तक महाकुंभ के संरक्षक मंडल में जिलाधिकारी उदयराज सिंह,सितारगंज डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुभाष वर्मा,जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत,पंतनगर विश्वविद्यालय के शिवेंद्र कुमार कश्यप,जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन जोशी,यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य कुंदन सिंह राठौर,गुरमीत सिंह,राजकुमार खनिजो,किशोर शर्मा, रीनू मिश्रा,शौर्य अरोड़ा,निखिलेश,विनय बत्रा और शोभित राय का नाम प्रमुखता से रहा….
रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और स्थानीय भाजपा विधायक शिव अरोड़ा के साथ ही भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाधिवक्ता हाईकोर्ट गजेन्द्र सिंह संधू,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी,पीसीएस अधिकारी मनीष कफलटिया,विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री स्नेह पाल,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ,समाजसेवी JB सिंह, नागेंद्र शर्मा,योगेश वर्मा और मनोज मित्तल सहित सैकड़ो की संख्या में साहित्य प्रेमियों ने भी प्रतिभागी किया।
**ऊधमसिंहनगर:दो दिवसीय रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ सफलतापूर्वक हुआ संपन्न,पुस्तक महाकुंभ में उमड़ी साहित्य प्रेमियों की भीड़**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on