*हल्द्वानी मामले में मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक*
*मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की*
*अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश*
*मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की*
**हल्द्वानी में इंटरनेट सेवा बंद की गई**
**केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम हल्द्वानी के लिए हुई रवाना**
*डीएम ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया*
*दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के दिये गये आदेश*
**एहतियात के तौर पर पूरा हल्द्वानी शहर कल रहेगा बंद**
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारी और पत्रकारों पर हुए हमले के साथ-साथ क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को बेहद गम्भीरता से लिया है….इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में शान्ति और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सख्त निर्देश भी दिये है….
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आज सीएम आवास पर मुख्य सचिव राधा रतूडी,पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के साथ हल्द्वानी के ताजा हालात की समीक्षा की….CM ने स्थानीय लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश भी आला अधिकारियों को दिये है… मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी में हुई घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी साथ ही CM धामी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए…उधर हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद प्रशासनिक अधिकारी निरंतर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रयासरत है और सुरक्षा बलों की कई टीमें भी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है…हल्द्वानी में तनाव के लिहाज से कल सभी स्कूलों कॉलेजों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं…
हल्द्वानी के मामले पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दूरभाष पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है और स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिये दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिये गये है…उधर हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा सहित राज्य के कई जनपदों से पुलिस और पीएसी के सैकड़ो जवान नैनीताल जनपद पहुंच गए है उधर इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी साफ कहा है कि हल्द्वानी में उपद्र करने वाले उपाधारियों के खिलाफ बेहद सख्त एक्शन लिया जाएगा….हम आपको बता दें कि आज हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के दौरान दंगाइयों ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और मौके पर मौजूद पत्रकारों पर भी पथराव कर दिया….
इस पूरे मामले में एक एसडीम सहित 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है…दंगाइयों ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी कर कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की है… हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कल एहतियात के तौर पर पूरा हल्द्वानी बंद रहेगा…फिलहाल हल्द्वानी में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल हल्द्वानी में फ्लैग मार्च कर रहे हैं साथ ही साथ डीआईजी कुमाऊं रेंज योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर मौजूद हैं।