जनपद ऊधमसिंहनगर की एसओजी और पुलिस की जॉइंट टीम को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है….एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मुखबिर की सटीक सूचना पर गदरपुर के रतनपुर बॉर्डर के पास से अवैध हथियारों जखीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है….पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से 7 तमंचे,दो पिस्तौल और एक दोनाली बंदूक के साथ ही दर्जनों की संख्या में अवैध कारतूस भी बरामद किए हैं….पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर किशनपाल पुत्र ख्याली राम रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के खेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है,पुलिस ने जब गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की तो उसने बताया कि अवैध हथियारों के जखीरे को वो मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र से इस उम्मीद में जिले में लाया था कि जब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जब पुलिस लोगों के लाइसेंसी शस्त्र जमा करवा लेगी,तब वो इन अवैध हथियारों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बेच देगा पर इस गिरफ्तार हथियार तस्कर के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया….
(मंजूनाथ TC,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंहनगर)
फिलहाल पुलिस ने इस हथियार तस्कर के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया,जहां कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है….उधर आज प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को ₹2000 का इनाम देने की घोषणा भी की….बहरहाल पुलिस अब इस बात का पता भी लग रही है कि गिरफ्तार तस्कर के लिंक किन-किन हथियार तस्करों से हैं और कितने समय से ये जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है….उधर इस पूरे मामले के खुलासे के दौरान आज जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ TC,काशीपुर के एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह और CO बाजपुर के साथ ही थाना अध्यक्ष गदरपुर भी मौके पर मौजूद रहे।