प्रधानमंत्री आवास योजना से अब गरीबों के अपने घर का सपना सच होने लगा है…गरीबी के चलते वर्षों तक कच्चे मकान में रहने को मजबूर 403 लोग आज रुद्रपुर में खासे उत्साहित दिखे, क्योंकि अब इन सब के सर पर भी पक्की छत होगी…दरअसल रुद्रपुर के विकास भवन परिसर में आज जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला और सचिव कौस्तुभ मिश्र ने 403 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पीएम आवास आवंटन प्रमाण पत्र प्रमाण प्रदान किया…उधर अपने घर का सपना पूरा होने पर विकास भवन सभागार में एक महिला लाभार्थी काफी भावुक हो गई और भावुक महिला ने रोते हुए अपने सर पर मिली छत के लिए दिल की गहराइयों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया…
आज अपने घर की सौगात मिलने पर 403 लाभार्थियों के चेहरे काफी खिले हुए थे और सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे थे…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के ग्राम बागवाला में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक प्रथम चरण में 529 और आज द्वितीय चरण में 403 लाभार्थियों यानी कुल 932 लाभार्थियों को जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा आवास प्रमाण पत्र आवंटन कर दिया गया है…हम सब जानते हैं कि जीवन जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपना घर और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़कर अब तक करोड़ों लोगों को देश में अपना घर मिल चुका है…केंद्र सरकार लगातार पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को उनके सपनों का घर देने का काम कर रही है…
(अभिषेक रुहेला,उपाध्यक्ष,जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर)
इससे देश भर में लाखों गरीब परिवारों का अब तक पक्के घर का सपना भी पूरा हो चुका है…हम आपको बता दें कि मोदी सरकार की पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है,ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब परिवार को छत मुहैया कराने के मामले में केंद्र सरकार लगातार बड़ी उपलब्धि हासिल कर रही है… अपने घर की हसरत पाले बैठे लोगों के सपनों में मोदी सरकार की PM आवास योजना ने एक नई जान डाल दी है…
हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के ग्राम बागवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 180 करोड़ रुपए की लागत से चार मंजिल के 23 ब्लॉकों में कुल 1872 आवासों का निर्माण होना…हम आपको यह भी बता दें कि ग्राम बागवाला के जिस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य चल रहा है वहां से नव प्रस्तावित रुद्रपुर बाईपास की दूरी मात्र 400 मीटर दूर है…उधर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला आज यह भी जानकारी दी कि जल्द ही पीएम आवास योजना के तहत निर्मित शेष बचे 940 मकानों का आवंटन भी लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों में किया जाएगा।