देवभूमि उत्तराखंड में आज भारतीय जनता पार्टी की पहली विशाल चुनावी विजय शंखनाद रैली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले माँ नंदा देवी की जय…जय बाबा गोलज्यू और जय श्री राजराजेश्वरी के उद्घोष साथ अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित किया…नरेंद्र मोदी ने आज रुद्रपुर के मोदी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यह साफ कहा कि मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है कि विजय सभा है,चुनावी जनसभा में आए हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने पंडाल के बाहर धूप में खड़े और तप रहे लोगों से व्यवस्था पर कमी की बात को स्वीकार करते हुए लोगों से क्षमा भी मांगी….साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि धूप में तप रहे लोगों की तपस्या में बेकार नहीं जाने दूंगा और मैं विकास करके इसे लौटऊंगा…
जनसभा के दौरान पंडाल में एक वक्त ऐसा आया जब हजारों की संख्या में लोग पंडाल में मोदी-मोदी-मोदी के नारे लगने लगे और इससे अभिभूत होकर नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्व के साथ यह कहा कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं,है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं…मोदी ने यह भी कहा कि देवभूमि का यह आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है,नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आज जिले के जिस क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा हो रही है उसे मिनी इंडिया भी कहा जाता है…अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा ने गरीबों को 85000 घर बना कर दिए हैं और लाखों घरों में पानी का कनेक्शन भी पहुंचा दिए है…मोदी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने साढे 5 लाख से ज्यादा शौचायलयों का निर्माण कराया है और साढे 5 लाख महिलाओं को उज्जवला गैस का कनेक्शन भी मुफ्त दिया गया है…
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं और राज्य के छोटे किसानों के बैंक खाते में 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा सीधे भेजे हैं…आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ मंच पर काफी देर तक वार्ता की और प्रधानमंत्री ने विजय बहुगुणा को मंच पर काफी महत्व भी दिया ….उधर प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने से पहले मंच का संचालन राज्य की एकमात्र महिला कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बहुत ही कुशलता के साथ कर रही थी और रेखा आर्य रहने बड़े उत्साह के साथ मंच का संचालन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच संचालन के दौरान स्वागत भी किया… प्रधानमंत्री ने संबोधन से पहले राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधे पर हाथ रखते हुए उनसे भी काफी देर तक चर्चा की और मंच पर आने के बाद राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नरेंद्र मोदी को पहाड़ी टोपी पहनकर उनका स्वागत भी किया….
प्रधानमंत्री को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने बाबा नीम करौली की फोटो सप्रेम भेंट कर उनका स्वागत किया…उधर आज जनता को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं…मोदी ने कहा कि वो देश को विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनाएंगे…अपने संबोधन के दौरान रुद्रपुर के विशाल मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किच्छा में करोड रुपए की लागत से बनने वाले एम्स के सैटलाइट सेंटर के बारे में बात करते हुए यह साफ कहा कि मैंने कहा था कि यहां एम्स का सैटलाइट सेंटर बनेगा और मैंने अपनी गारंटी को पूरा करके दिखाया है….प्रधानमंत्री ने यह भी साफ कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है और बीते 10 सालों में भाजपा की सरकार ने जो देश में काम किया है वो तो बस अभी ट्रेलर है अभी तो बहुत कुछ करना है,उत्तराखंड को और आगे ले जाना है….
प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या पर चर्चा करते हुए यस साफ कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सपना ही मोदी का संकल्प है…अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि राज्य में हो रहे विकास कार्यों के कारण प्रदेश में पलायन रुका है…जनसभा में राहुल गांधी को कांग्रेस का शहजादा कहकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भी मोदी ने जमकर निशाना साधा….मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उत्तराखंड के स्वर्गीय विपिन रावत का भी अपमान किया था और कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में फस गई है,कांग्रेस कभी भी देश हित के बारे में नहीं सोच सकती…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर में नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे …आज की जनसभा में मोदी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड वीर माताओं की जन्म भूमि है,जो वीर संतानों को जन्म देती है और देवभूमि की वीर संताने देश की एक-एक इंच जमीन के लिए अपनी जान तक को दावों पर लगा देते हैं…
मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के सीमावर्ती गांवों को देश का प्रथम गांव माना है,जबकि कांग्रेस की सरकार सीमावर्ती गांव में कोई विकास नहीं करती थी…वन रैंक वन पेंशन की उपलब्धि पर भी बात करते हुए मोदी ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर भी जमकर तंज कसा…मोदी ने कहा कि अब आने वाले समय में भाजपा के तीसरे टर्न में भ्रष्टाचार पर और तेजी से वार होगा,इसकी मैं आप लोगों को गारंटी देने आया हूं….मोदी ने जनता से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पांचो लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने की प्रार्थना भी की साथ ही जनसभा में प्रतिभा करने आए हजारों लोगों से मोदी ने यह भी कहा कि जब आप लोग अपने-अपने गांव जाएं तो वहां भगवान के समक्ष मोदी के लिए माथा टेकना है और कितनी ही गर्मी क्यों ना पड़े मतदान के दिन पहले मतदान उसके बाद ही जलपान करना क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी लोगों को अपना दायित्व निभाना है।
PM modi in rudrapur:देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं,है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं-नरेंद्र मोदी
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on