देवभूमि उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंहनगर स्थित पंतनगर के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एचआर हेड के पद पर कार्यरत सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और मूल रूप से पटना के रहने वाले 57 वर्षीय श्रीकर सिन्हा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर मोदी की 56 इंच की छाती को लेकर ऐसा गाना बनाया,जो इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… सरल स्वभाव के धनी 31 साल का इंडस्ट्रियल अनुभव रखने वाले श्रीकर सिन्हा को देश के सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र का भी अच्छा ज्ञान है….श्रीकार सिन्हा की शैक्षिक योग्यता MA इन इंडस्ट्रियल सोशियोलॉजी,मास्टर इन पर्सनल मैनेजमेंट (MPM) और डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर (DLL&LW) है…प्रतिभा के धनी श्रीकर बीते 18 वर्षों से रुद्रपुर में रह रहे हैं और समय-समय पर जनहित से जुड़े मुद्दों पर बड़े ही बेबाकी से अपनी राय भी व्यक्त करते रहते हैं….उधर श्रीकर द्वारा मोदी पर गाया गया गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यहां तक की भाजपा की मीडिया सेल तक भी श्रीकर सिन्हा का ये गाना पहुंच गया है…सूत्रों के अनुसार भाजपा की मीडिया सेल भी मोदी के व्यक्तित्व और राजनीतिक उपलब्धि को लेकर श्रीकर द्वारा बनाए गए गाने से काफी प्रभावित हुई है।
अब आप भी सुनिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती पर बिहार के लाल श्रीकर सिन्हा द्वारा बनाये गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गीत को…