POORAN RAWAT/EDITOR
नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त वनभूलपुरा क्षेत्र का मौका मुआयना कर वहां के वाशिन्दों के लिए जिला-प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया….
आज कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान सविन बंसल और अधिकारियों के दल पर मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलों की वर्षा कर एक मिसाल पेश की….एक तरफ जहां जिलाधिकारी और अधिकारियों की टीम पर छतों से मुस्लिम समाज के लोग फूलों की वर्षा कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ एक छोटे से बच्चे ने जिलाधिकारी को आज गुलाब का फूल भेंट कर डीएम को धन्यवाद भी कहा….
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वनभूलपुरा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के कार्य से संतुष्ट दिखे….जिसके बाद डीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाकर उनका मनोबल भी बढाया….उधर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद पीपीई किट से लैस स्वास्थ्य कार्मिकों से मुलाकात की और उनके कार्यो की जानकारियां लेते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया….
इसके अलावा डीएम ने नगर निगम द्वारा सेनिटाजेशन व सफाई का कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों की हौसला अफजाई करते हुए सभी सफाई कर्मचारियों से कार्य के दौरान अपने-अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की हिदायत भी दी….
जिलाधिकारी ने ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे पूरी तत्परता,मनोयोग और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें….
गौरतलब है कि जिलाधिकारी सविन बंसल की गिनती उत्तराखंड के तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है….पूरी ईमानदारी के साथ-साथ निष्ठा,मेहनत और लगन से अपने हर कार्य को अंजाम देने वाले नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल की प्रदेश में एक अलग ही पहचान है|