Monday, December 23, 2024
WhatsAppImage2024-11-13at73953PM
WhatsAppImage2024-11-13at73955PM1
03
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM1
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआपका शहर**रूद्रपुर:आयुक्त कुमाऊं के तूफानी दौरे से अधिकारी हुए हलकान,निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास और...

**रूद्रपुर:आयुक्त कुमाऊं के तूफानी दौरे से अधिकारी हुए हलकान,निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास और एम्स सैटलाइट सेंटर का किया स्थलीय निरीक्षण**

जनपद ऊधमसिंह नगर में आज आयुक्त कुमाऊं के तूफानी दौरे से अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा…आज सर्वप्रथम आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया,इस दौरान आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन संस्था द्वारा किए जा रहे बाईपास के निर्माण कार्य की गति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर बाईपास सड़क किच्छा रोड एनएच 74 से एनएच 87 रामपुर रोड और काशीपुर रोड से होते हुए सिडकुल के पास नैनीताल रोड को जोड़ेगी,जिसकी कुल लम्बाई 20.64 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 1152 करोड़ रुपए है…बाईपास पर दो आरओबी और 6 सेतु बनाये जाएंगे,बाईपास का निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने यह बताया कि रूद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से किया जा रहा है और कार्य पूर्ण करने की अवधि जुलाई 2026 है पर कार्य को निर्धारित अवधि से पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा….

उधर आज बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे मण्डलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि बाईपास बनने से जहां एक तरफ रुद्रपुर शहर की जनता को शहर में आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी,वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों को नैनीताल सहित कुमाऊं के सभी धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर आने में सहूलियत होगी… साथ ही साथ सिडकुल के उद्यमियों को इसका काफी लाभ मिलेगा …बाईपास के निरीक्षण के दौरान आयुक्त कुमाऊं के साथ जिलाधिकारी उधम सिंह नगर उदयराज सिंह,रूद्रपुर के उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट,किच्छा के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा,परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल और प्रबन्धक मीनू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे…रूद्रपुर बाईपास का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त कुमाऊं ने तहसील किच्छा और एसडीएम किच्छा कार्यालय का निरीक्षण भी किया…

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में वादों की जानकारी लेते हुए पुराने वादों को त्वरित तारीखें लगाकर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए… मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय वाद पंजिकाओं का परीक्षण कर पंजिकाओं का उचित रख रखाव करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए…किच्छा तहसील के निरीक्षण के दौरान भूलेख,नाजरात,रिकॉर्ड रूम के साथ ही आयुक्त कुमाऊं ने 143 के मामलों की जानकारी भी ली और एसडीएम किच्छा को राजस्व वसूली के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए… मण्डलायुक्त ने एसडीएम कार्यालय और तहसील के निरीक्षण के दौरान कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया…तहसील का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त कुमाऊं ने नगर पालिका किच्छा का भी निरीक्षण किया….निरीक्षण के दौरान प्रशासक नगर पालिका/SDM कौस्तुभ मिश्रा ने आयुक्त दीपक रावत को यह बताया कि किच्छा पालिका में 20 वार्ड है और सफाई हेतु नगर पालिका क्षेत्र में 131 पर्यावरण मित्र तैनात हैं…

एसडीएम किच्छा ने यह भी बताया कि 2011 कि जनगणना के अनुसार 74 हजार जनसंख्या और 14 हजार घर पालिका क्षेत्र में है साथ ही साथ पालिका में 37 स्थाई व अस्थाई कर्मचारी भी तैनात है,जिनको समय से वेतन भुगतान किया जा रहा है… मण्डलायुक्त द्वारा पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया है कि पालिका क्षेत्र में 7 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है जिस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को रात में लाइटों का निरीक्षण कर खराब लाइटों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए…इस दौरान मौके पर तहसीलदार गिरीश चन्द्र, अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे…तेज गति से चल रहे निर्माणाधीन रुद्रपुर बाईपास परियोजना,एसडीएम कार्यालय किच्छा और तहसील परिसर का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त दीपक रावत ने SDM किच्छा के साथ-साथ SLAO के पद पर तैनात कौस्तुभ मिश्रा की पीठ भी थपथपाई…

एसडीएम कार्यालय तहसील किच्छा और किच्छा नगर पालिका का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आयुक्त कुमाऊं किच्छा तहसील के प्राग फॉर्म पहुंचे और जमरानी बांध प्रभावित जिन परिवारों की भूमि बांध क्षेत्र में आ रही है उन्हें प्रयाग फॉर्म के गडरिया बाग किच्छा में सरकार द्वारा दी जाने वाली भूमि का भी मंडलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण किया….मण्डलायुक्त ने बताया कि जमरानी बांध में जिनकी भूमि और घर आ रहेे हैं ऐसे 213 परिवारों को गडरिया बाग में प्रति परिवार 1 एकड़ कृषि भूमि और आवास हेतु 200 वर्ग मीटर भूमि दी जाएगी,जिसके लिए गडरिया बाग में 300 एकड़ भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित भी कर दी गयी है … इसके उपरांत मण्डलायुक्त ने खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट सेन्टर के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी और सीपीडब्लूडी के इंजीनियरों से कार्य की प्रगति से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त की…

उधर संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने यह बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मानकों के अनुसार 100 एकड़ भूमि में 351 करोड़ की लागत से 280 बैड का प्री-फैब्रिकेटेड चिकित्सालय बनाया जाएगा,जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू,ओपीडी,आईपीडी,नर्सिंग हॉस्टल,आवासीय भवन भी बनायें जाएंगे…मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन एम्स परिसर में पौधारोपण भी किया और इस दौरान मौके पर चीफ इंजीनियर चन्द्रपाल द्वारा आयुक्त कुमाऊं को विस्तार से पीपीटी के माध्यम से एम्स के कंस्ट्रक्शन की जानकारी भी दी गई…खुरपिया और प्राग फॉर्म के निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत के साथ मौके पर उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र,अधिशासी अभियंता सिंचाई ललित कुमार,तहसीलदार गिरीश चन्द्र,मुख्य अभियंता चन्द्रपाल,एग्जीक्यूटिव इंजी कौशल सिंह,एनसीसी के जीएम शंकर बोलु और सहायक अभियंता सीपीडब्लूडी उपेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments