बीते 18 अगस्त की रात रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित पॉश मेट्रोपोलिस कॉलोनी में हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मधु राय के पुत्र पीयूष भाटिया पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था…भाजपा नेत्री मधु राय के घर में घुसकर उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने के दौरान बदमाशों एक तमंचा भी मौके पर ही गिर गया था,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है…पीयूष के परिजनों की माने तो बीते सप्ताह पीयूष ने खुद पर जान लेवा हमला होने की संभावना व्यक्त करते हुए पुलिस को इसकी सूचना भी दी थी…
(भाजपा नेत्री के पुत्र पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज)
उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर भाजपा नेत्री के पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाले विक्रांत फुटेला नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में ले लिया है…उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरी वारदात में कुछ स्थानीय बदमाश शामिल थे…अब जरा आप इस वीडियो को गौर से देखिए,देखिए किस तरह से बेखौफ बदमाश भाजपा नेत्री के पुत्र पर हमला कर रहे हैं और हमलावर बदमाशों में से ज्यादातर नकाब पहने हुए हैं…पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बदमाशों को लगभग आईडेंटिफाई कर लिया है और अगले 24 घंटे में पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा भी कर सकती है…
(बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल भाजपा नेत्री का पुत्र)
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर एवं मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला,फुटेला के पुत्र अक्षय फुटेला,कपिल हुडिया और विकास गुप्ता के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है…दरअसल इस पूरी वारदात को पुलिस इसलिए भी गंभीरता से ले रही है क्योंकि एसएसपी और डीएम कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में बीते देर रात लगभग 10:57 बजे के वक्त जिस तरह से बेखौफ बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है उससे मेट्रोपोलिस कॉलोनी में दहशत का माहौल पैदा हो गया है…उधर पुलिस इस पूरी वारदात को काफी गंभीरता से ले रही है और इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों पर अब पुलिस गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई भी कर सकती है।