बीते 18 अगस्त की रात रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर स्थित पॉश मेट्रोपोलिस कॉलोनी में हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य मधु राय के पुत्र पीयूष भाटिया पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था…इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर विवादित छवि के प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत फुटेला पुत्र मोहन फुटेला,विक्रांत के भतीजे अक्षय फुटेला पुत्र अजय फुटेला,विकास गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता,कपिल हुड़िया पुत्र दर्शन लाल को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है…फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक उन पांच शातिर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है,जो सीसीटीवी फुटेज में भाजपा नेत्री के पुत्र पर जानलेवा हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं…
(पुलिस की गिरफ्त में पीली टी-शर्ट पहने हुए विक्रांत फुटेला)
इस पूरे मामले की प्रारंभिक जात में पुलिस को मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि हमलावरों के संपर्क में विक्रांत फुटेला लगातार थे और विक्रांत फुटेला की शह पर ही इस वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था साथ ही पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि विक्रांत फुटेला भाजपा नेत्री के पुत्र से ईर्षा रखता था,जिस कारण उसने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने का पूरा षड्यंत्र रचा था…इस पूरे मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस को विक्रांत फुटेला और कपिल हुड़िया की क्राइम हिस्ट्री का भी पता चला है…हम आपको बता दें कि भाजपा नेत्री मधु राय के घर में घुसकर उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने के दौरान बदमाशों एक तमंचा भी मौके पर ही गिर गया था,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है…उधर सूत्रों के माने तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरफ्तार किए गए विवादित प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत फुटेला और उसके भतीजे सहित चारों आरोपियों की जमकर फिटनेस भी की है…
(भाजपा नेत्री के पुत्र पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज)
इस पूरे मामले में भाजपा नेत्री के पुत्र पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपूरा,राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुर,हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेडा,रिंकू चौहन पुत्र राजपाल सिंह निवासी फुलसूंगा ट्रांजिट कैंप और पवन शर्मा पुत्र नामालूम निवासी ट्रांजिट कैंप की गिरफ्तार के लिए पुलिस की कई टीम लगातार UP और उत्तराखंड के कई जनपदों में दबिश दे रही है है…इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी इतने शातिर हैं कि उन्होंने अपना मोबाइल वारदात के बाद से बंद कर दिया है और लगातार फरारी के दौरान अपनी जगह बदल रहे हैं…
दरअसल इस पूरी वारदात को पुलिस इसलिए बहुत ही गंभीरता से लिया था क्योंकि डीएम आवास,एसएसपी और डीएम कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में बीते 18 अगस्त की रात लगभग 10:57 बजे के वक्त जिस तरह से बेखौफ बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है उससे मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया था…बहरहाल पुलिस ने इस पूरी वारदात को काफी गंभीरता से लिया है और कुल मिलाकर कहें तो इस पूरे मामले में जिस तरह से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुणा गणित और साम दाम दंड भेद में माहिर विवादित प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत फुटेला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उससे बदमाशों पर मोटी रकम खर्च कर अपराधी तत्वों को पालने वाले और खुद को चाणक्य समझने वाले स्थानीय मठाधीशों की बुद्धि तो जरूर दुरुस्त हो गई है।