जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भूरारानी में “सिटी वन एलाइंस कॉलोनी” के पास सड़क से लगाती हुई शमशान घाट की करोड रुपए की भूमि पर एक स्थानीय बिल्डर के गिद्ध दृष्टि पड़ गई है…दरअसल रुद्रपुर में भूमि घोटाले के कई मामलों में फरार चल रहा नामी जालसाज भगोड़ा राहुल इन दिनों पुलिस की नजर से बचते हुए रुद्रपुर के सीमावर्ती जनपद रामपुर में एक बार फिर अवैध कॉलोनी के कारोबार में सक्रिय हो गया है,जबकि फरार चल रहे इस जालसाज के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी के कई गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं…उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जालसाज के द्वारा अभी हाल ही में सिटी वन एलाइंस कॉलोनी से लगाती हुई सीमावर्ती जनपद रामपुर की लगभग 10 एकड़ भूमि पर पहले तो एक अवैध कालोनी विकसित की गई और बाद में इस जलसाज ने ₹20000 गज के हिसाब से कॉलोनी का पूरा सौदा एक स्थानीय बिल्डर को दे दिया…
यहां तक तो सब ठीक था पर अब दिक्कत यह थी कि सिटी वन एलाइंस कॉलोनी से लगाती हुई सीमावर्ती जनपद रामपुर में विकसित इस कॉलोनी तक जाने का रास्ता बिल्डर को उत्तराखंड से ही देना था,क्योंकि कालोनी का ज्यादातर माल उत्तराखंड में ही बिकना था इसलिए पहले तो बिल्डर ने सिटी वन एलाइंस कॉलोनी की बाउंड्री से लगाते हुए दो-तीन मकान को खरीदा पर इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो बिल्डर की नजर स्थानीय श्मशान घाट पर पड़ गई…उधर एक स्थानीय जागरुक व्यक्ति ने जनहित से जुड़े इस पूरे मामले को लेकर एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते तहसील प्रशासन का दरवाजा खटखटाया तो तहसील प्रशासन ने सबसे पहले शमशान घाट की भूमि की पैमाइश करवा दी,ताकि आने वाले समय में कोई भी शमशान घाट की भूमि पर कब्जा करने की जरूरत ना कर सके…
(सड़क से लगाती हुई शमशान घाट की करोड़ों रुपए की भूमि)
उधर तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से बिल्डर के मंसूबों पर भी पानी फिर गया क्योंकि बिल्डर ने जिस भगोड़े जालसाज से ₹20000 गज के हिसाब से जो जमीन खरीदी थी उसे बिल्डर ग्राहकों को ₹30000 गज के हिसाब से बेच रहा था और साथ ही ग्राहकों को बिल्डर ने यह भी वायदा किया था कि वो कॉलोनी तक आने के निवेशकों को सड़क से लगाती हुई 50 फुट चौड़ी सड़क देगा…बिल्डर की इस बात पर विश्वास करके कई निवेशकों ने तो सीमावर्ती क्षेत्र में विकसित हो रही बिल्डर की कॉलोनी में जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली है पर जिस शमशान घाट की भूमि को खुर्द-बुर्द कर बिल्डर अपनी कॉलोनी तक 50 फुट चौड़ा रास्ता बनाने का सपना देख रहा था फिलहाल तहसील प्रशासन की सक्रियता से बिल्डर का वो सपना अब सपना ही बनकर रह गया है।
**रूद्रपुर:जानिए कहां शमशान घाट के करोड़ों रुपए की भूमि पर पड़ी बिल्डर की गिद्ध दृष्टि,तहसील प्रशासन ने कराई जमीन की पैमाइश***
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on