POORAN RAWAT/EDITOR
(पीएम केयर फंड में ₹100000 देने वाली 85 वर्षीय महिला शांति देवी)
देवभूमि उत्तराखंड के गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हुए कैप्टन महिपाल सिंह गुसाईं की धर्मपत्नी शांति देवी ने पीएम केयर फंड में एक लाख रुपए का आर्थिक योगदान देकर चमोली जिले के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम भी देश में रोशन किया है….चमोली जिले के गोचर क्षेत्र की रहने वाली शांति देवी के पति स्वर्गिय महिपाल सिंह गुसाईं गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त हुए थे….
देश की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले फौजी महिपाल सिंह गुसाईं की धर्मपत्नी शांति देवी आर्थिक रूप से बहुत मजबूत तो नहीं है पर बावजूद इसके अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹100000 का आर्थिक योगदान देकर इस वृद्ध महिला ने यह साफ संदेश दिया है कि जंग कोई भी हो और उम्र कोई भी हो जब-जब देश को जरूरत पड़ती है फौजी और उसका परिवार देश की सेवा में सबसे आगे खड़ा होता है….85 वर्षीय शांति देवी के देश प्रेम और देश भक्ति के इस जज्बे को हम भी करते हैं सलाम….
(पीएम केयर फंड में ₹1000000 देने वाली वृद्ध महिला देवकी देवी भंडारी)
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही चमोली जिले के गोचर क्षेत्र में रहने वाली एक वृद्ध महिला देवकी देवी भंडारी ने भी पीएम केयर फंड में कोरोना के खिलाफ जंग में देश के प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपए का आर्थिक योगदान देकर चमोली जिले के साथ-साथ पूरे देश में उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया था|
पढ़िए कहां….कोरोना के खिलाफ जंग में एक फौजी की 85 वर्षीय पत्नी ने पीएम केयर फंड में दिया एक लाख रुपए का आर्थिक योगदान
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on