रुद्रपुर में स्वच्छ भारत अभियान को किस तरह से ठेका दिखाया जा रहा है आज हम आपको इसका एक जीवंत उदाहरण दिखाते हैं…एक तरफ जहां रुद्रपुर के कर्मठ जिलाधिकारी ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद रुद्रपुर किच्छा रोड पर स्थित कई वर्षों से नासूर बने कूड़े के पहाड़ को हटाने में सफलता प्राप्त कर ली है,वहीं दूसरी तरफ इन दिनों नगर निगम रूद्रपुर में चलने वाले कुछ ई-रिक्शा चालक दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के सर्विस रोड पर ई- रिक्शा से सड़क पर ही कूड़ा डंप कर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते हुए एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं…
हालात इस कदर खराब है कि लगातार नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर कचरे का ढेर लग रहा है और इस कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा भी लग रहा है,जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है…उधर हाईवे पर कचरा डालने के कारण वाहन चालकों को भी खासी डिकटों का सामना करना पड़ रहा है…इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली काशीपुर सितारगंज हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संतोष शर्मा ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को लिखित शिकायत देकर इस पूरे मामले पर सड़क पर कूड़ा डालने पर रोक लगाने के साथ-साथ कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कारवाई की मांग भी की है…
हम आपको बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने चिन्हित जगहों को छोड़कर जहां-तहां कूड़ा कचरा फेंकने या जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है…एनजीटी के नियमों के अनुसार चिन्हित जगहों को छोड़कर अवैध तरीके से जहां तहां कूड़ा फेंकने या खुले में कूड़ाजलाने पर प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 5 हजार रुपये से लेकर ₹25000 तक के जुर्माने का प्रावधान भी है…एनजीटी ने सड़क के किनारे,नदी-नाले,खादर झीलों के साथ-साथ सरकारी भूमि पर कूड़ा कचरा फेंकने या जलाने से पर्यावरण को रहे नुकसान के मद्देनजर इस प्रकार का जुर्माना लगाने की व्यवस्था की है…बहरहाल अब पूरे मामले पर रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी।