बीते दिनों रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन ने साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च कर जहां एक तरफ पहाड़गंज से लाखों टन कूड़े का निस्तारित करने की बजाय कूड़े के पहाड़ को धीरे-धीरे शिफ्ट करवा दिया था,वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के कुछ आदतन मजबूर कर्मचारी और ठेकेदार नगर निगम की सारी मेहनत पर एक बार फिर पानी फेर रहे हैं…अब जरा इस वीडियो को ध्यान से देखिए आप देख सकते हैं कि किस तरह से नगर निगम के कर्मचारी और ठेकेदार खुलेआम दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर ही कूड़ा डंप कर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाते हुए एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं…
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने वाली “काशीपुर सितारगंज हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड” कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संतोष शर्मा ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को लिखित शिकायत देकर इस पूरे मामले पर सड़क पर कूड़ा डालने पर रोक लगाने के साथ-साथ कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कारवाई की बीते दिनों मांग की थी पर जब नगर निगम ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो खुद संतोष शर्मा ने ही मौके पर पहुंचकर स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने वाले नगर निगम के इन खलनायकों को अपने कमरे में कैद कर लिया…उधर इस पूरे मामले पर आज जब हमने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उनके पास KSHPL कंपनी के प्रोजेक्ट हेड संतोष शर्मा की लिखित शिकायत मिली है…MNA साहब ने यह भी बताया कि संतोष शर्मा ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूड़ा डालने वाले नगर निगम के कर्मचारियों और ठेकेदारों की कुछ वीडियो भी भेजी है…
जिसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज दो सहायक नगर अधिकारियों और नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद्र दुर्ग पाल ने उन सभी स्थानों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं…साथ ही मुख्य नगर अधिकारी ने नगर निगम के सभी कर्मचारियों और ठेकेदारों को यह सख्त हिदायत दी है कि अगर सड़क पर कूड़ा डालते हुए नगर निगम का कोई भी कर्मचारी अथवा ठेकेदार दिखाई दिया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी…
NGT के नियमों के अनुसार चिन्हित जगहों को छोड़कर अवैध तरीके से जहां-तहां कूड़ा फेंकने या खुले में कूड़ा जलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान भी है…अगर आपके आसपास भी कोई नगर निगम का कर्मचारी सड़क पर अथवा सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालते हुए आपको दिखाई दे तो उसकी कोई फोटो अथवा वीडियो जरूर बना ले और कार्रवाई के लिए रुद्रपुर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को भेज दें…बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में मुख्य नगर अधिकारी की फटकार और आखरी चेतावनी का फरमान जारी करने बाद क्या धड़ल्ले से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूड़ा डालने वाले नगर निगम के कर्मचारियों और ठेकेदारों पर कोई प्रभाव पड़ता है अथवा नहीं ?