बीते दिनों जनपद ऊधमसिंहनगर के जसपुर में एक सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश दिलशाद को बीते देर रात 2:00 बजे के लगभग पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया,जबकि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए काशीपुर के एक शातिर बदमाश दिलशाद को पहले तो पुलिस ने काशीपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया पर हालत गंभीर होने के कारण काशीपुर से दिलशाद को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया…उधर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जैसे ही अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे तो स्ट्रेचर पर लेटा हुआ बदमाश गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर SSP से जान बख्शने की गुहार लगाने लगा…
आप इस फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह से ये हट्टा-कट्टा बदमाश मौत के डर से SSP के सामने हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांग रहा है और डरे भी क्यों ना अगर पुलिस की गोली थोड़ा ऊपर नीचे हो जाती तो आज स्ट्रेचर पर इस बदमाश की डेड बॉडी पड़ी होती…अपनी मौत को इतने करीब से देखकर इस बदमाश के होश फाख्ता हो गए और देवभूमि के सीधे-साधे लोगों को हथियार के दम पर डरा धमका कर बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इस शातिर को कम से कम आज पुलिस किसी यमराज से काम नहीं दिखाई दे रही थी…दरअसल उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब इसी प्रकार की पुलिसिंग की आवश्यकता है क्योंकि यहां बदमाश बड़ी से बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से डरते नहीं है और अगर बदमाश को समय-समय पर इनाम स्वरूप पुलिस अपने माल खाने में रखें पीतल की चमक दिखती रहेगी तो यकीन मानिए बड़े से बड़ा बदमाश देवभूमि उत्तराखंड से पलायन करने को मजबूर हो जाएगा…
हम आपको बता दें कि जब से प्रदेश में पुलिस महानिदेशक की कुर्सी पर तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की तैनाती हुई है,तब से प्रदेश में एक बार फिर से बदमाशों के एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया है…हरिद्वार,देहरादून और ऊधमसिंहनगर में पुलिस को मिली इन सफलताओं के बाद अब आने वाले समय में राज्य के किसी अन्य जनपद में भी अगर पुलिस मुठभेड़ में कोई बदमाश मारा जाता है तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी…कुल मिलाकर कहें तो फिलहाल तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही पुलिस जिले में सख्त पुलिसिंग की शुरुआत तो हो ही गई है।