POORAN RAWAT/EDITOR
(पुष्पा भट्ट,पत्नी,भाजपा सांसद अजय भट्ट)
कोरोना के खिलाफ जंग में एक तरफ जहां देश में सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक संगठन के साथ-साथ कई संस्थाएं खुलकर लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं,वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड राज्य के नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट के भाजपा सांसद अजय भट्ट का पूरा परिवार भी कोरोना के खिलाफ मैदाने जंग में उतर गया है….
भाजपा सांसद अजय भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट जो वर्तमान समय में नैनीताल हाईकोर्ट में एडीशनल एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात हैं….
वह इन दिनों अपने आवास पर युद्ध स्तर पर गरीब और असहाय लोगों के लिए मास्क बनाने का काम कर रही हैं….उधर पेशे से इंजीनियर भाजपा सांसद अजय भट्ट की बेटी मेघा भट्ट भी अपने एक एनजीओ के माध्यम से इन दिनों जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में भूखे-प्यासे,गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के काम में दिन-रात रात लगी हुई है….
(मेघा भट्ट,पुत्री,भाजपा सांसद अजय भट्ट)
हम आपको बता दें कि मेघा भट्ट के पति सेना में अधिकारी है और वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में है….
उधर संकट की इस घड़ी में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने भी नैनीताल और उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपने सांसद निधि से कोरोना के खिलाफ जंग में 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवा दी है….
साथ ही भाजपा सांसद अजय भट्ट ने अपने 1 माह का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दिया है….
(अजय भट्ट,भाजपा सांसद,नैनीताल-उधमसिंहनगर)
कोरोना के खिलाफ मैदाने जंग में उतरे भाजपा सांसद अजय भट्ट के साथ ही उनके परिवार के इस जज्बे और सेवा भाव को हम भी करते हैं सलाम|