जी हां,जिले में नए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही अपराधियों की नींद हराम हो गई हैं,बीते दिनों जिस तरह से राज्य के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने रुद्रपुर में आयोजित एक जन संवाद कार्यक्रम में यह साफ कहा था कि अब प्रदेश पुलिस अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का सिलसिला भविष्य में आगे भी जारी रखेगी…उसका असर भी अब अपराध और अपराधियों की दृष्टि से संवेदनशील प्रदेश के देहरादून,हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जनपद में दिखाई देने लगा है…फिलहाल इन तीनों जनपदों में पुलिस अब अपराधियों का स्वागत गोलियों से कर रही है…उधर इसी क्रम में बीते 14 सितंबर को सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार वर्मा से जसपुर में हथियारों के दम पर की गई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात बदमाशों में से फरार चल रहे दो इनामी गैंगस्टर को आज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है…
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जिस तरह से पुलिस ने दो अपराधियों को एनकाउंटर के बाद गोली मारकर गिरफ्तार किया था उसकी चर्चा इन दिनों जिले से लेकर पूरे प्रदेश स्तर पर हो रही है…दरअसल बीते 25 सितंबर को जसपुर में पुलिस ने बदमाशों के साथ हुए एक एनकाउंटर के बाद गोली मारकर कुख्यात गैंगस्टर दिलशाद और बीते 26 सितंबर को कुंडा क्षेत्र में हुए एक मुठभेड़ के बाद गोली मारकर कुख्यात बदमाश साजिद उर्फ काला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी,उधर इसी क्रम में पुलिस ने लूट की इस आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले 10-10 हजार रुपए के फरार चल रहे इनामी गैंगस्टर इरफान और रिजवान को भी आज गिरफ्तार कर इस पूरी आपराधिक वारदात का पटाक्षेप कर दिया है है…पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से सर्राफा व्यापारी से लूट गए जेवरात और नगदी को भी बरामद कर लिया है…इस बड़ी आपराधिक वारदात का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस के साथ ही काशीपुर एसओजी की भूमिका भी सबसे अहम रही,SOG के तेज तर्रार जवानों की मदद से पुलिस इन सभी बेहद शातिर गैंगस्टरों को पकड़ने में सफल रही…
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों से निपटने में पुलिस टीम ने जिस प्रकार से एक नए आक्रामक तरीके से अपनी कार्य कुशलता दिखाई उस पर पुलिस टीम को एसएसपी ने आज ढाई हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी की है…हम आपको बता दें कि सर्राफा लूट कांड को अंजाम देने वाले पुलिस द्वारा गिरफ्तार के किए गए चारों शातिर बदमाशों के ऊपर लूट, डकैती,हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे दर्जनों मुकदमे उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दर्ज हैं…हालांकि इस पूरे मामले में लूट कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने जसपुर और कुंडा क्षेत्र में हुए अलग-अलग मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया कर लिया था,जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे इन दो बदमाशों को पुलिस ने बिना गोली का स्वाद चखायें ही अपने शिकंजे में ले लिया हैं पर भले ही लूट कांड की वारदात को अंजाम देने वाले और बिना पुलिस की गोली खाई ये शातिर अपराधी आज पुलिस के सामने आपको ठीक-ठाक दिखाई दे रहे हैं पर पुलिस ने इन दोनों बदमाशों की जमकर फिटनेस की है और यही कारण है कि बदमाश हाथ जोड़कर एसएसपी के सामने खड़ा है…
(मणिकांत मिश्रा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंहनगर)
बहरहाल इस पूरे मामले को देखकर एक बात तो जाहिर हो जाती है कि जब तक जिले में पुलिस बेखौफ हो चुके बदमाशों की टोली का हाजमा अपनी गोली से ठीक करती रहेगी तब तक जिले में कम से कम कोई भी अपराधी किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार पुलिस के 9एमएम के पीतल के बारे में जरूर सोचेगा…कुल मिलाकर कहें तो नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की आमद के बाद से ही जिस तरह से पुलिस अपराधियों से निपट रही है उसको लेकर जिले में अब विपक्ष के जनप्रतिनिधि भी पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा कर रहे हैं और बीते दिनों इस बात का प्रमाण राज्य के पुलिस महानिदेशक के जन संवाद में भी देखने को मिला जहां सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विपक्ष के विधायक ने खुले मंच से जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यों की जमकर सराहना की थी।