जिले में जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की कार्रवाई शुरू करने के बाद अब विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले जिले में सक्रिय कबूतरबाजों और जमीन की धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने वाले जालसाजों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जिले के नवनियुक्त तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने “स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम” यानी एसआईटी का गठन कर दिया है…SSP द्वारा गठित एसआईटी में इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी,पांच पुलिसकर्मी और एक दरोगा नियुक्त होंगे जो विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले और जमीन की धोखाधड़ी करने वाले जालसाजी से जुड़े मुकदमों की विस्तृत जांच करेंगे…SIT द्वारा ऐसे मामलों की विस्तृत जांच की जाएगी,जिसकी मॉनिटरिंग एक डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे…
(मणिकांत मिश्रा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंहनगर)
हम आपको बता दें की तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में प्रत्येक वर्ष विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने जैसे दर्जनों मामले सामने आते हैं और जिले में लगातार फैल रहे कबूतरबाजी के मकड़जाल पर भी कानूनी शिकंजा कसने के लिए अब ऐसे मामलों की जांच एसआईटी करेगी…इसके अलावा जिले में प्रत्येक वर्ष जमीनों से जुड़े जालसाजी के दर्जनों मामले भी सामने आते हैं और ऐसे मामलों में धोखाधड़ी करने वाले लोग आम लोगों के खून पसीने की गाड़ी कमाई को हड़प कर नौ-दो-ग्यारह हो जाते हैं और पीड़ित दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो जाता है… लिहाजा अब ऐसे मामलों की जांच भी एसएसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी और इस प्रकार के अपराध करने वाले अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसेगी।