ऊधमसिंहनगर के खटीमा तहसील क्षेत्र में स्थित भूड़ महोलिया निवासी व्यापारी कार्तिक अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल को बेल्ट और डंडों से पीटने के आरोपी द्वारिका फ्लोर मिल के मालिक बलराम अग्रवाल और उनके बेटे के खिलाफ अब पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी में है…इसी के मद्देनजर पुलिस ने आरोपी के फ्लोर मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है… हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने द्वारिका फ्लोर मिल के मालिक बलराम अग्रवाल और उनके पुत्र अमन के खिलाफ धारा 115(2)/352/351(2) BNS के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था…खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी व्यापारी पिता-पुत्र अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं…दरअसल बलराम अग्रवाल और उनके बेटे द्वारा पीड़ित कार्तिक अग्रवाल के साथ की गई मारपीट की पूरी वारदात बलराम अग्रवाल के फ्लोर मिल में लगे कैमरे में कैद हो गई थी,जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है और यही कारण है कि आरोपी पिता-पुत्र मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अंडरग्राउंड हो गए हैं…
उधर सूत्रों की माने तो अब इस पूरे मामले में पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी में है…इस पूरे मामले पर जब हमने पीड़ित कार्तिक अग्रवाल से बात की तो उनका यह कहना था कि बीते 27 सितंबर को एक व्यापारिक लेनदेन को लेकर छोटी सी कहा सुनी के बाद बलराम अग्रवाल और उनके बेटे ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उनको बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा था…कुल मिलाकर इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही बलराम अग्रवाल खुद को बचाने के लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर रहे है पर पुलिस के आगे उनकी की एक नहीं चल रही है,जिस कारण बलराम अग्रवाल अब तक अंडरग्राउंड है… उधर इस पूरे मामले की जांच कर रहे IO का यह कहना है कि बलराम अग्रवाल और उनके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके घर पर दबिश दी जा रही है पर आरोपी पिता-पुत्र अब तक पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सके हैं।
**रुद्रपुर:मुकदमा दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड हुए फ्लोर मिल मालिक बलराम अग्रवाल और उनके पुत्र के खिलाफ एक्शन की तैयारी में पुलिस,कब्जे में लिया गया CCTV डीवीआर**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on