जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आज जिले के 6 निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं…जहां एक तरफ मनोज रतूड़ी को रुद्रपुर का नया कोतवाल बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ सुंदरम शर्मा को पंतनगर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है…जबकि धीरेंद्र कुमार को एक बार फिर की किच्छा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है…उधर प्रकाश सिंह दानू को सितारगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है,जबकि सितारगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को एसएसपी का PRO नियुक्त किया गया है उधर मनोहर दसौनी को खटीमा का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
**रुद्रपुर:SSP ने किए 6 निरीक्षकों के तबादले,मनोज रतूड़ी बने कोतवाल रुद्रपुर**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on