जी हां,इन दिनों रुद्रपुर के कुछ ज्वेलर्स गरीबों और जरूरतमंद लोगों का सोना गिरवी रखकर उन्हें मोटे ब्याज पर रुपए देकर जहां एक तरफ अपनी तिजोरी भर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ ब्याज पे ब्याज दे-देकर गरीब आदमी अंततः ज्वेलर्स से अपना सोना भी नहीं छुड़ा पा रहा है…ब्याज के जाल में गरीब और जरूरतमंद लोग ऐसे फंस जाते हैं कि अपने खून पसीने की कमाई से बनाए गए छोटे-मोटे सोने के गहने से भी उन्हें बाद में हाथ धोना पड़ता है…रुद्रपुर शहर के ऐसे ही दो ज्वेलर्स पर अब आयकर विभाग की नजर है,जो खास तौर पर शहर के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी ब्याज के अवैध कारोबार का अपना जाल फैला चुके हैं …हम आपको बता दें कि शहर के ऐसे ज्वेलर्स कच्चे बिल पर सोना बेचने का काम भी करते हैं और मोटे ब्याज का कारोबार कर लगातार अपनी-अपनी तिजोरी भर रहे हैं…रुद्रपुर में ब्याज पर सोना गिरवी रखने वाले एक ज्वेलर्स का आतंक तो इतना है कि उसके यहां गिरवी रखा सोना लोगों को वापस ही नहीं मिलता है…
उधर रुद्रपुर के एक ज्वेलर्स को तो प्रतिमाह करोड़ों रुपए केवल ब्याज से प्राप्त हो रहे हैं,इसके अलावा बीते कुछ वर्षों पूर्व तक एक नामी ज्वेलर्स के यहां मामूली कारीगर के तौर पर काम करने वाले इन दोनों ज्वेलर्स ने सोना गिरवी रखकर ब्याज के मोटे कारोबार से एक नया शोरूम तक बनाकर तैयार कर लिया है… दरअसल सोना गिरवी रखकर 10% से 20% तक ब्याज लेने वाले ऐसे ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि पीड़ित व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबा होता है और पुलिसिया कार्रवाई से भी बचना चाहता है…बहरहाल विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शहर के ऐसे दो ज्वेलर्स अब आयकर विभाग की रडार पर है,जो सोना गिरवी रखकर लगातार गरीबों का शोषण कर अवैध रूप से ब्याज का मोटा कारोबार कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं …हम आपको बता दें कि ब्याज़ पर पैसे बांटने के लिए मनी लेंडिंग एक्ट यानी “साहूकारी अधिनियम” के तहत लाइसेंस लेना ज़रूरी है,जो ज्यादातर ज्वेलर्स के पास नहीं है…अगर आपने भी सोना गिरवी रखकर मोटे ब्याज पर किसी ज्वेलर्स से रुपए ब्याज पर लिए हैं और बार-बार ब्याज देने के बाद भी ज्वेलर्स आपका सोना नहीं लौटता है तो आप पुलिस के पास जा सकते हैं क्योंकि अवैध रूप से ब्याज का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को कानून की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार प्राप्त है।
**रुद्रपुर:जरूरतमंद लोगों का सोना गिरवी रखकर अवैध रूप से मोटे ब्याज का कारोबार कर रहे ज्वेलर्स पर अब आयकर विभाग की पैनी नजर-सूत्र**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on