Saturday, December 21, 2024
WhatsAppImage2024-11-13at73953PM
WhatsAppImage2024-11-13at73955PM1
03
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM1
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआपका शहररुद्रपुर:जाफरपुर गोलीकांड के फरार आरोपी मनमोहन, जसबीर और साहब सिंह पर घोषित...

रुद्रपुर:जाफरपुर गोलीकांड के फरार आरोपी मनमोहन, जसबीर और साहब सिंह पर घोषित हुआ ₹5 का इनाम…8 फरार अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ NBW

जी हां,बीते 12 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन जनपद उधमसिंहनगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में आपसी रंजिश को लेकर बदमाशों के दो गुटों में हुई दर्जनों राउंड फायरिंग के मामले में फरार चल रहे अपराधी मनमोहन सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी नेतानगर,जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर और साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मिलक खानम पर आज जिला पुलिस ने ₹5 का इनाम घोषित कर दिया है… उधर पुलिस ने गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले फरार काबल सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी मिलक खानम,बलजीत सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी पहाड़गंज,हरेंद्र सिंह विर्क पुत्र हरजीत सिंह निवासी गदरपुर,हरमन चड्ढा पुत्र बलदेव सिंह निवासी डिबडिबा,गोपी बडेच पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गदरपुर,मनमोहन सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी नेता नगर,जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर और साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मिलक खानम के खिलाफ आज कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिया है…फिलहाल एसओजी और पुलिस की कई टीमें इन सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब,UP और उत्तराखंड के कई स्थानों पर दबीश दे रही है…

दरअसल जिस तरह से SSP मणिकांत मिश्रा जिले में दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम देने वाले ऐसे समाज विरोधी अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं,वो निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है क्योंकि अगर पुलिस इन अपराधियों पर 50000,1 लाख अथवा 5 लाख का इनाम घोषित करती तो सोशल मीडिया पर रील और स्टोरी बनाकर ये अभियुक्त पब्लिक में अपना खौफ पैदा करते हैं पर पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए इन अपराधियों को इनकी असली औकात बता दी है और पुलिस ने यह भी बता दिया है कि खुलेआम दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर समाज में दहशत पैदा करने वाले इन अपराधियों की सब समझ में मात्र ₹5 की ही औकात है…लिहाजा इनको गिरफ्तार करवाने में जो भी पुलिस की मदद करेगा उस व्यक्ति को इन अपराधियों की औकात के अनुसार पुलिस ₹5 का इनाम बड़े ही सम्मान के साथ प्रदान करेगी…हम आपको बता दें कि बीते 12 अक्टूबर को देर रात आपसी रंजिश को लेकर दिनेशपुर के ग्राम नेतानगर निवासी अपराधी प्रवृत्ति के मनमोहन सिंह और रामपुर जिले के मिलक खानम स्वार निवासी साहब सिंह की गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई,जिसमें दोनों गुटों के कुल 8 लोग गोली लगने से घायल हो गए थे…

गोलीबारी की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने देखा की मौके पर गोलियों के दर्जनों खोखे पड़े हुए हैं,छानबीन के बाद पुलिस ने मौके से 32 गोलियों के खोखे भी बरामद किए थे और घटनास्थल से पुलिस ने एक थार जीप के साथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एक कार भी बरामद की थी…मौके पर थार गाड़ी पर 8 गोलियों सहित 30 से अधिक और एक दीवार पर 80 से अधिक गोलियों के छर्रे के निशान भी पड़े हुए थे…हम आपको बता दे कि इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले नामजद 21 अपराधियों में से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जबकि गोली लगने से घायल 3 अपराधियों का फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है…गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी इतने शातिर हैं कि वारदात के अगले दिन ही पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए एक धार्मिक स्थल पर अपराधियों के दोनों गुटों के सरगनाओ ने समझौता भी कर लिया था और समझौता करने के बाद दोनों गुट के लोग खुद पर दर्ज FIR को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए थे पर चूंकि जिले के SSP मणिकांत मिश्रा खुद इस पूरे मामले को मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसलिए पुलिस ने गोली कांड की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए फॉरेंसिक से लेकर इतने एविडेंस कलेक्ट कर लिए थे कि अपराधियों को हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली…

फिलहाल पुलिस ने अब इस पूरे मामले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त भी कर लिया है और अगर इसके बाद भी आरोपी पुलिस के शिकंजे में आने से बच जाते हैं तो कोर्ट के आदेश पर अगले कुछ दिनों में पुलिस इन फरार सभी आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क कर देगी…बहरहाल जिस तरीके से तराई में आतंक का पर्याय बन चुके ऐसे अपराधियों पर पुलिस ने इस बार बेहद सख्ती के साथ कानून का शिकंज कसा है उससे अपराधियों के जहनमें अब पुलिस का खौफ तो कायम हो ही गया है और गिरफ्तारी के साथ-साथ पुलिसिया फिटनेस से बचने के लिए अब उपरोक्त सभी फरार अपराधी गांव देहात शहर-शहर भाग कर अपना मुंह छुपाते फिर रहे हैं।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments