ऊधमसिंहनगर में त्योहारी सीजन पर अवैध शराब और शराब तस्करी का धंधा रोकने के लिए इन दिनों जिला आबकारी विभाग पुलिस की मदद से व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चला रहा है…जिला आबकारी विभाग जिले के काशीपुर,बाजपुर और रुद्रपुर में शराब तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर छापेमारी और धरपकड़ अभियान चला रहा है…जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान से अवैध शराब के धंधे में लिप्त तस्करों की शामत आ गई है…
आबकारी विभाग की जबरदस्त मोर्चाबंदी और धरपकड़ अभियान का नतीजा यह है कि जसपुर,काशीपुर और रुद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की कई टीमों ने अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर हजारों लीटर लहन नष्ट करने के साथ ही शराब की दर्जनों भट्टियों को भी नष्ट कर दिया है… दरअसल त्योहारी सीजन में शराब की मांग अधिक बढ़ जाने के कारण शराब तस्कर ज्यादा सक्रिय हो जाते है और सस्ती शराब के चक्कर में मदिरा के शौकीन लोग भी अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकते है…
राज्य के आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के आदेश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर तेज कर दिया गया है…दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे-वैसे आबकारी विभाग की कार्रवाई भी तेज हो गई है…
(HC सेमवाल,आबकारी आयुक्त,उत्तराखंड)
जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने और शराब तस्करी के कारोबार में शामिल लोगों को जेल भेजने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम एक विशेष रणनीति के तहत तस्करों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए भी विशेष अभियान चला रही है,जिसके तहत हजारों लीटर लहन नष्ट कर आबकारी विभाग अब तक शराब की दर्जनों भट्टियों को भी नष्ट कर चुका है…
बहरहाल आबकारी विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामार अभियान से अब जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों और शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।