जी हां,रुद्रपुर के मेट्रोपोलिश मॉल में आज एक ड्राई क्लीनर की दुकान चलने वाले दुकानदार को दूल्हे की शादी की ड्रेस खराब करने का खामयाजा अपनी फिटनेस करवा कर भुगतना पड़ा… दरअसल रुद्रपुर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष CP शर्मा के पुत्र अविकल शर्मा की आगामी 9 दिसंबर को शादी होनी है,जिसके तहत अपने खास तौर से इटली से मंगाए गए ₹100000 की कीमत के कोर्ट पैंट को नेताजी के सपुत्र ने ड्राई क्लीन करने के लिए मेट्रोपोलिश मॉल में स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान पर दे दिया था पर बताते हैं कि ड्राई क्लीनर वाले साहब ने शादी का ड्रेस को बड़े ही लगन के साथ कुछ ज्यादा ही सफाई से साफ कर दिया, जिस कारण शादी के कोर्ट पैंट का कलर ही उड़ गया,फिर क्या था आक्रोशित भावी दूल्हे ने अपने परिजनों के साथ ड्राई क्लीनर की दुकान पर पहुंचकर अपने चचा जान के साथ ड्राई क्लीनर वाले बाबू की मसाज कर डाली …
उधर सूत्रों की माने तो भावी दूल्हे की भावी दुल्हनिया ने ही दूल्हे राजा के लिए ड्रेस पसंद की थी,लिहाजा ड्रेस खराब होने से दूल्हे राजा का ड्रेस कांबिनेशन बिगड़ गया और वो इतने नाराज हो गए कि खुद की शहनाई बजने से पहले ही ड्राईक्लीनर वाले बाबू का बैंड बजा दिया…उधर इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद फिलहाल इस कहानी में पुलिस की एंट्री भी हो गई है और पंतनगर थाने के सिडकुल पुलिस चौकी में भावी दूल्हे के परिजनों और ड्राई क्लीनर वाले बाबू के पैरोंकारों के बीच फिलहाल पंचायत चल रही है क्योंकि अगर मामला बिगड़ गया तो शादी में विघ्न पैदा हो सकता है…बहरहाल सुनने में अब यह आ रहा है कि दूल्हे के परिजनों के उग्र तेवर को देखकर फिलहाल दूल्हे की शादी करवाने वाले पंडित जी भी थोड़ा डरे सहमे हुए हैं…
शादी के कैटरिंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार भी डरे हुए हैं और सोच रहे हैं कि क्या भरोसा शादी की ड्रेस की तरह अगर दूल्हे राजा को खाना पसंद नहीं आया तो अपने परिवार वालों के साथ दम भर कहीं कैटरिंग वालों की बॉडी मसाज ना कर दे और तो और बैंड बाजे वाले भी घबराए हुए हैं कि कहीं दूल्हे राजा या फिर उनके परिजनों को कोई धुन अथवा गाना पसंद नहीं आया तो क्या भरोसा साहब बैंड बाजा वालों का ही बजा ना बजा दे.. अपने परिजनों की इस गुस्ताखी से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपने बेटे और भाई को जमकर लताड़ा है और फिलहाल इस पूरे मामले में अपनी गलती मानते हुए ड्राई क्लीनर वाले बाबू ने भी खेद व्यक्त कर दिया है,जिसके बाद इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है।