जनपद उधमसिंहनगर के किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में आज तड़के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है,जहां आज तड़के पुलिस टीम और एक शातिर गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शातिर गैंगस्टर गो तस्कर तस्लीम कुरैशी घायल हो गया…मौके से पुलिस ने तस्कर के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ ही बाइक में बंधे एक बैग से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है…उधर गोली लगने से घायल अपराधी को जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंची तो थोड़ी ही देर में मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए और जब मणिकांत मिश्रा घायल गैंगस्टर के पास पहुंचे तो हाथ जोड़कर घायल शातिर गैंगस्टर गो तस्कर अपनी जान की सलामती की भीख मांगने लगा…
हम आपको बता दे कि तस्लीम कुरैशी किच्छा का एक शातिर गैंगस्टर है जो हत्या,लूट,चोरी और पशु तस्करी जैसे कई मामलों में दर्जनों बार जेल की हवा खा चुका है… दरअसल अपराध और अपराधियों के दृष्टि से राज्य के सबसे संवेदनशील जनपद उधम सिंह नगर में अपनी तैनाती के बाद से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और बीते तीन माह में अब तक पुलिस कुल 7 अपराधियों को मुठभेड़ में गोली मारकर सबक सीख चुकी है और यही कारण है कि कई आपराधिक वारदातों अंजाम देने के बाद फरार चल रहे जिले के शातिर अपराधी अब अपनी-अपनी जमानत तुड़वाकर अन्य राज्यों में सरेंडर कर रहे हैं क्योंकि अपराधियों के दिलों दिमाग में पुलिस की गोली का खौफ पैदा हो गया है और अपराधी अब यह जानता है कि अगर उसका सामना पुलिस से हो गया तो गोली खाना तो तय है…
उधर जनपद में होने वाली प्रत्येक पुलिस मुठभेड़ के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी गोली लगने से घायल हुए बदमाशों का हाल-चाल जानने अस्पताल जरूर पहुंचते हैं,वो अलग बात है कि SSP को देखते ही स्ट्रेचर पर घायल पड़ा हुआ अपराधी उन्हें यमराज समझकर हाथ जोड़कर उनसे जान बख्शने की भीख मांगते हुए नजर आता हैं…बहरहाल जिले में ठोको पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से जनपद में पुलिस का इकबाल मुकम्मल हो गया है और कम से कम अपराधियों और खास तौर पर सफ़ेदपोश अपराधियों के ज़हन में अब पुलिस का खौफ तो कायम हो ही गया है।