उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर जनपद ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस का बेखौफ अपराधियों के खिलाफ “ऑपरेशन लंगड़ा” जारी है…दरअसल बीते 3 माह में अब तक जिले के खटीमा से लेकर जसपुर तक बदमाशों के साथ पुलिस की कई मुठभेड़ हुई,जिसमें कुल आठ बेखौफ बदमाशों को टांग पर गोली मारकर 8 अपराधियों को लंगड़ा बना चुकी हैं…उधर सूत्रों की माने तो जिला पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा की अगली फेहरिस्त अभी कई कुख्यात बदमाश पुलिस की रडार पर हैं …
उधर आज SOG और कोतवाली काशीपुर प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने जब चेकिंग दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर मोटरसाइकिल पर सवार शातिर बदमाश मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और अपराधी को पुलिस की गोली लग गई…तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल अपराधी के पास से स्मैक और अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है…घायल अपराधी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के कई जनपदों के कई थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं…
उधर गोली लगने से घायल अपराधी को जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंची तो थोड़ी ही देर में सूचना मिलने के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए और देखिए कैसे जब मणिकांत मिश्रा घायल बदमाश के पास पहुंचे तो घायल शातिर अपराधी अपनी जान की सलामती के लिए SSP के सामने गिड़गिड़ा ने लगा…
बहरहाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में “ठोको पुलिस” की इस प्रकार की कार्रवाई से जनपद में पुलिस के साथ-साथ कानून का भी इकबाल लगातार बुलंद हो रहा है और कम से कम अपराधियों के ज़हन में अब पुलिस का खौफ तो कायम हो ही गया है।
**रूद्रपुर:अपराधियों का इलाज जारी,काशीपुर में बदमाश पर पुलिस पड़ी भारी…जिले में “ऑपरेशन लंगड़ा” चलाकर 3 माह में पुलिस ने 8 अपराधियों को एनकाउंटर में मारी गोली**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on