राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा को लेकर आज ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचे…मशाल यात्रा के साथ मौजूद अतिथियों का मशाल के साथ विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम से स्कूल बैंड और NCC के छात्रों की अगवानी में जोरदार स्वागत किया गया…स्कूल परिसर के अंदर प्रवेश करने पर राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल को DPS विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर के हाथों में सौंपा,जिसके बाद स्कूल के अध्यक्ष ने विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों की उपस्थित में मशाल को पूरे विद्यालय परिसर में घुमाया…

इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने यह साफ कहा कि हमें राष्ट्रीय खेलों इस महत्वपूर्ण मशाल यात्रा का हिस्सा बनने और लाखों लोगों को प्रेरित करने वाले एथलीटों के समर्पण का जश्न मनाने पर बहुत ही गर्व की अनुभूति हुई है…हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी से शुभारंभ किया गया था…

26 दिसंबर से शुरू हुई मशाल रैली 35 दिनों में 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी और यह रैली 13 जिलों के 99 स्थानों से होकर गुजरते हुए प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाएगी…मशाल रैली का जो 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है,उसमें यह रैली प्रदेश के सभी 13 जनपदों से होते हुए 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी… मशाल रैली जिस दिन समाप्त होगी,उसके अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राज्य में राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।
**रुद्रपुर:DPS के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने स्कूल परिसर में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा का किया भव्य स्वागत**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











