ऊधमसिंहनगर:पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ जारी, आज नए साल के पहले दिन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में एसओजी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में शातिर नशा रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर नए साल का गिफ्ट दे दिया है…हम आपको बता दें कि UP पुलिस की तर्ज पर जनपद ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में भी पुलिस का बेखौफ अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर “ऑपरेशन लंगड़ा” चला रही है…इसी क्रम में आज पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कुख्यात नशा तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है…

हम आपको बता दें कि रिफाकत हुसैन पर UP और उत्तराखंड के कई थानों में हत्या,बलवा और लूट के 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं…मुठभेड़ के बाद मौके पर बदमाश की तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो स्मैक बरामद किया है…दरअसल बीते 6 सितंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले का चार्ज ग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक पुलिस 10 बेखौफ बदमाशों को टांग पर गोली मारकर पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ कर 10 बेखौफ अपराधियों को लंगड़ा बना चुकी हैं..

उधर गोली लगने से घायल अपराधी को आज जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंची तो थोड़ी ही देर में सूचना मिलने के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए और देखिए कैसे जब मणिकांत मिश्रा घायल बदमाश के पास पहुंचे तो घायल शातिर अपराधी ने SSP यह साफ कहा कि साहब मैं नए साल पर कसम खाता हूं कि अब मैं अपराध की दुनिया से तौबा कर लूंगा…बहरहाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में “ठोको पुलिस” की शातिर अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से जनपद में कानून का इकबाल बुलंद हो रहा है और कम से कम अपराधियों के ज़हन में अब पुलिस और पुलिस की गोली का खौफ भी कायम हो गया है।
**ऊधमसिंहनगर:जिले में नए साल का पहला एनकाउंटर,गन्ने के खेत से छिपकर पुलिस पर गोली चला रहे रिफाकत हुसैन को SOG ने मुठभेड़ में गोली मारकर किया गिरफ्तार**
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











